लखनऊ न्यूज़ – मरीजों संग तीमारदारों को सर्दियों में मिलेगी यह सुविधा -योगी सरकार का आदेश !

रिपोर्ट – डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

यूपी में सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में भर्ती मरीजों क साथ उनके तीमारदारों को भी ठंड से बचाने के उपाए किए जाएगें। अस्पतालों में अलाव जलवाने के साथ ही पर्याप्त कम्बलो की भी व्यवस्था की जाएगी। ठंड हवा का प्रवेश रोकने के लिए टूटे दरवाजे – खिड़किया तत्काल ठीक कराए जाए। इसके साथ ही तीमारदारों के विश्राम गृह रैनबसेरों आदि में भी रूम हीटर , वार्मर अलाव की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही रैन बसेरो व विश्राम स्थलों में सभी लोगो के लिए कम्बलो का प्रबंध किया जाएगा।

अस्पताल की तीन बार किया जाएगा दौरा -यूपी सरकार द्वारा दिए गए निर्देश में सभी अस्पतालों के प्रभारियों को एक टीम गठित कर सभी वार्डो का रोस्टर बनाकर रात में आठ बजे से11 बजे तक और प्रातः 6 बजे खुद प्रभारी व टीम के सभी सदस्य पूरे चिकित्सालय परिसर का दौरा करे। इसे यह भी पता चल जाएगा की सर्दी के प्रभाव से अस्पताल परिसर में किसी मरीज या तीमारदारों को कोई दिक्कत न हो। इसके अलाव और भी सुविधा जैसे – मरीजों व तीमारदारों के लिए पेयजल व्यवस्था। अधिक ठंड पड़ने की स्थिति में अस्पतालों में आने वाले मरीजों खासतौर से नवजात शिशुओं की संख्या बढ़ सकती हैं। ऐसे में सभी बाल मरीजों के हिसाब से उचित ऑक्सीजन मास्क ,औषधियों ,नेबुलाइजर ,सहित अन्य उपकरण दुरुस्त रखने के निर्देश दिए ।