देर शाम कविताओं से शराबोर हुआ हरदोई युवा महोत्सव का पंडाल।

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़

महोत्सव के पाँचवे दिन द्वितीय चरण में आयोजित हुईं कविता, शायरी व कॉमेडी ,काव्यपाठ, मुशायरा प्रतियोगिताएँ।

दर्पण के संयोजन में “द ओपन माइक कॉमेडी, कविता व शायरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ सुरेश कुमार अग्निहोत्री एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी जोगिंदर गांधी ने दीप प्रज्जजलन कर शुभारंभ किया । इस मौके पर निर्णायक कवि पवन प्रगीत हरदोई व आबिद मंजर शाहाबाद ने अपनी कविताओ से युवाओं को शराबोर कर दिया व प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने हरदोई युवा महोत्सव के इस अनूठे मंच की जमकर प्रशंसा की । साथ ही विशेष प्रस्तुति में मदहोश बिलग्रामी,

दर्पण द ओपन माइक –
फैसल खान ,आलम रब्बानी, डॉक्टर फुजैल खान ,ओम मिश्रा , अनमोल श्रीवास्तव ,शोएब ,कमर समीर खान (गुरु), मौजूद रहे आयोजन समिति के अंशु गुप्ता, अभय शाह, शाश्वत गुप्ता, सुमित श्रीवास्तव (भानु), सुनील त्रिवेदी, स्मृति मिश्रा पंकज अभिषेक गुप्ता, वैभव श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव , मोहित त्रिपाठी ,अमित वर्मा वैभव श्रीवास्तव, नवल किशोर , मनीष कुमार ,एवं संयोजक , शिवाय ,जॉय सिंह ,शिवा , अमन नागर , आरव, ऋषभ ,सुभाष , प्रियांशु , आदि मौजूद रहे। संचालन शुभांकर विश्वास ने किया।

छठे दिन प्रथम चरण में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें लगभग 50 बच्चों ने प्रतिभा दिखाई। जिसका संयोजन अंकुर सिंह तोमर ने किया ,सातवे दिन प्रथम चरण में वाद विवाद व भाषण प्रतियोगिता व द्वितीय चरण में जूनियर डांस प्रतियोगिता का आयोजन होगा