मुक्ति फाउंडेशन संस्था द्वारा ग्रामीण अंचलों में शिक्षा की अलख जगाने के उद्देश्य !

रिपोर्ट – डेस्क रीडर टाइम्स

मुक्ति फाउंडेशन संस्था द्वारा ग्रामीण अंचलों में शिक्षा की अलख जगाने के उद्देश्य से विभिन्न ग्रामीण इलाकों में नवीन शिक्षा केंद्र खोले जाना प्रस्तावित है। इसी क्रम में ग्राम सहियापुर, पोस्ट धरमपुर, तहसील तुलसीपुर, जिला बलरामपुर में भी संस्था का स्टडी सेंटर स्थापित किया गया है।

यहां बच्चों में स्तरीय स्कूलों की भांति शिक्षा देने के उद्देश्य से विद्यार्थियों को आवश्यक स्टेशनरी का वितरण किया गया। शिक्षिका सुश्री शशि पांडे को केंद्र से संबंधित सभी आवश्यक सामान एवं शैक्षिक पाठ्यक्रम उपलब्ध कराया गया। संस्था द्वारा महिलाओं के रोजगार के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं।

यहां मिशन शक्ति में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सचिव रीता सिंह द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी मनोज सिंह, सिद्धेश्वरी, डॉक्टर अशोक सिंह, संगीता सिंह एवं स्थानीय नागरिको एवं अभिभावकों ने अपनी सहभागिता दी। बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी और बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष प्रफुल कुमार वर्मा द्वारा किया गया।