350 करोड़ पर सांसद की सफाई – सारे पैसे मेरे नहीं -परिवार व फर्म का हैं।

रिपोर्ट -डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी के बाद कॉंग्रेस सांसद धीरज साहू पहली बार ऑन कैमरा के सामने आए हैं। उन्होंने ऑन कैमरा 353 करोड़ का हिसाब -किताब दिया। धीरज साहू ने कहा की मैं दावे के साथ कह सकता हूँ की जो पैसा बरामद किया गया हैं। वो मेरे परिवार व फर्म का पैसा हैं। इसे कॉंग्रेस या किसी दूसरे दाल का नहीं हैं वे हर चीज का हिसाब देंगे। फ़िलहाल बरामद नोटों को बोलांगीर और संबलपुर स्थित स्टेट बैंक में जमा करा दिया गया हैं। धीरज साहू ने बताया की वो छापेमारी के दौरान दिल्ली में थे। लेकिन शर्म के मारे सामने नहीं आ रहे थे। साथ ही उन्होंने बरामद किए गए 353 करोड़ रूपए के बारे में भी बताया।

धीरज साहू के बयां की बड़ी बाते –
👉 मैं 35 साल से एक्टिव पॉलिटिक्स में हूँ। लेकिन मेरे साथ हुई यह पहली घटना हैं। जिससे मेरे दिल को चोट पहुंची हैं।

👉 मैं बिजनेसमैन नहीं हूँ मेरे परिवार वाले जवाब देंगे। मैं इन सबसे बहुत दूर हूँ जो भी जानकारी मुझे देनी थी दे चूका हूँ।

👉 जो पैसा पकड़ाया हैं वो हमारी फर्म का पैसा हैं। हमे शराब के बिजनेस म 100 साल से ऊपर हो गया। और चाहता हूँ। की इसका अपनी तरफ से खुलासा करू जिससे जानकारी मिल सके।

👉 बस कुछ इन्तजार कीजिये मैं खुद सामने आकर और बताऊगा। साड़ी चीज जनता के सामने रखूँगा।

नौ ठिकानो से मिले 534 करोड़ रुपए , जमीं के अंदर ज़्वैलरी ,कीमती चीजों का शक – ओडिशा में बौद्ध डिस्टिलरी में छापे की कार्यवाई पूरी हो चुकी हैं। अधिकारियो को कैंपस में जमीन के भीतर ज़्वैलरी व कीमती चीजे होने का शक जानकारों की माने तो जियो सर्विलांस सिस्टम के जरिये कैम्पस की जांच की जा रही हैं।

देशी राशब की 300 दुकाने – 24 साल से शराब के ठेके उनके पास हैं। ओडिशा में देशी शराब की लगभग ३०० दुकाने धीरज साहू परिवार के नाम पर हैं। और इन दुकानों का कई वर्षो से टेंडर तक नहीं हुआ हैं।

कॉंग्रेस के राज्य सभा सांसद 2018 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक –

👉 कुल सम्पत्ति – 34. 83 करोड़ रुपए
👉 आपराधिक मामले – 0
👉 धीरज साहू की कुछ चार गाड़ी – ( रेंज रोवर ,फॉर्च्यूनर ,बीएमडब्ल्यू ,पजेरो “)

👉 इनकम टैक्स विभाग की दबिश में ये जगह भी शामिल –

👉 ओडिशा में बौद्ध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी
👉 बलदेव साहू एवं ग्रुप आफ कम्पनीज के ठिकाने
👉 बोलांगीर के सुदापाड़ा और हिटलागढ़ के दो व्यापारियों के आवास
👉 रांची के रेडियम रोड स्थित सुशीला निकेतन आवास
👉 और लोहरदंगा स्थित सासंद धीरज साहू का आवास