न्याय की आस में दर-दर भटक रहे बुजुर्ग !

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़

तहसील सिधौली अंतर्गत ग्राम कुर्सी में रहने वाले एक बुजुर्ग कई वर्षों से न्याय की आस लिए उपजिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुके हैं लेकिन दबंग भूमाफ़ियाओं के आगे प्रशासन भी नतमस्तक नज़र आ रहा है कुर्सी गाँव में रहने वाले एक बुजुर्ग जिनका नाम साधू है अपनी पुश्तैनी ज़मीन पर सैंकड़ों वर्षों से काबिज हैं उन्होंने अपनी ज़मीन पर अपने व चचेरे भाई के हिस्से में हज़ारों की संख्या में यूकेलिप्टस के वृक्ष लगाए थे। साधू का आरोप है कि लखनऊ का रहने वाला सतेंद्र नारायण, हल्का दरोग़ा आर.डी.रावत व ठेकेदार पंकज रावत के द्वारा उनके द्वारा लगाए गए लगभग एक हज़ार वृक्षों को अवैध रूप से कटवा कर रुपयों का बंदरबाँट कर लिया गया है जबकि बिपक्षीगणों व साधू के मध्य उक्त ज़मीन का मुक़दमा भी माननीय न्यायालय उपजिलाधिकारी सिधौली में चल रहा है जिसमे माननीय न्यायालय द्वारा उक्त भूमि पर निर्णय हो जाने तक यथास्थिति बनाए रखने का आदेश भी है इसके बावजूद भी दबंग लोगों द्वारा उपजिलाधिकारी के आदेश को दरकिनार कर पेड़ों का कटान कराकर रुपयों का बंदरबाँट कर किया गया पीड़ित बुजुर्ग साधू का यह भी आरोप है की विपक्षीगणों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। दर – दर भटकने के बाद आज पीड़ित बुजुर्ग ने आई.जी.आर.एस के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।