राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊ गली गली ,

रीडर टाइम्स
शिवधीश त्रिपाठी

अयोध्या धाम की पावन धरा से राम मंदिर निमंत्रण पूजित अक्षत का वितरण पूरे देश प्रदेश में जय जय श्री राम के जयकारों के साथ लगातार जगह-जगह किया जा रहा है। पूरा देश जानता है की सनातन धर्म के लिए प्रभु श्री राम का जन्म स्थान अयोध्या में, जो मंदिर बन रहा है हिंदू धर्म की आस्था का सबसे बड़ा प्रतीक है जिसकी मूर्ति स्थापना 22 जनवरी 2022 को अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम की स्थापित की जाएगी, उसी को लेकर लगातार हिंदू महासभा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश एवं राज्य की प्रत्येक शहर की गलियों में पूजित अक्षत कलश निमंत्रण हेतु भेज रहा है आज उसी कड़ी में बहरा सौदागर पूर्वी में नगर प्रचारक रुद्र विशाल, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा,जिला कार्याध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद मोहित मिश्रा , भाजपा नेता प्रियम मिश्रा, ऋषिकेश पांडेय, अर्पित गुप्ता, राकेश तिवारी, मनु अवस्थी, देवेश मिश्रा, अनादि अस्थाना, अशोक सिंह, सलिल मिश्रा , आदि ने सभी नगर वासियों से अपील करी की सभी व्यक्ति 22 जनवरी 2022 को शाम को घर में दीपावली की तरह खुशियों की बिजली जलाएं व पटाखे एवं हर्षोलास के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाये एवं 30 जनवरी के बाद सभी लोग अयोध्या श्री राम धाम जाकर प्रभु श्री राम के भव्य दर्शन कर अपने जीवन को धन्य करें इस दौरान सभी सम्मानित माताओं बहनों व बुजुर्गों ने साथ में चलकर प्रभु श्रीराम के अक्षत व निमंत्रण वितरित किये।