पूर्व सासंद ने मंदिरों के साथ साथ न्याय के मंदिर में भी दीपक जलाएं !

रीडर टाइम्स
पुनीत शुक्ला

अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर पूरे जिले में जगह-जगह आयोजन किये जा रहे हैं जिसमें तमाम धार्मिक संगठनों द्वारा प्रभु श्री राम की रैली निकालकर जय जय श्री राम के नारों का उद्घोष किया जा रहा है वही हरदोई के पूर्व सांसद अंशुल वर्मा ने श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के सम्बंध में अनेक कार्यक्रमों में सहभागिता की , हरदोई के कचहरी परिसर में स्थित न्यायालय क्षेत्र में भी एक अनोखे ढंग से पूजा अर्चना कर सभी सनातनियों का यह संदेश देने का एहसास कराया है कि आज अगर अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हो रहा है तो वह आज सिर्फ और सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के आदेश की बदौलत ऐसा संभव हो पा रहा है इसीलिए हमेशा सभी अधिवक्ताओं को सच का साथ देना चाहिए जहां पर धर्म पहले हो वहां पर हमेशा न्याय संगति बात करनी चाहिए प्रत्येक न्यायाधीशों से अपील करते हुए उन्होंने कहा की जनता एवं देशवासियों की पूरी उम्मीद एवं भरोसा सिर्फ न्यायालय पर ही टिका रहता है और आखरी में उन्हीं के सहारे वह अपने न्याय की उम्मीद रखता है इसीलिए न्यायालय भी एक मंदिर है। उक्त कार्यक्रम में भारी संख्या में अधिवक्ता गण , एवं पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष अनुज मिश्रा के साथ-साथ सैकड़ो लोग मौजूद रहे।