गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य मंत्री द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

क्राइम ब्यूरो शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स

हरदोई गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई स्थित परेड ग्राउंड पर भव्य पुलिस परेड का आयोजन किया गया । परेड की मुख्य सलामी मुख्य अतिथि नितिन अग्रवाल ( राज्य मंत्री आबकारी एवं मद्य निषेद्य स्वत्रंत प्रभार उ0प्र0) द्वारा ली गई तथा ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया गया। अंकित मिश्रा क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन द्वारा परेड कमांडर प्रथम के रुप में भव्य परेड का नेतृत्व किया गया व परेड कमांडर द्वितिय वन्दना शर्मा क्षेत्राधिकारी बघौली व परेड कमाण्डर तृतीय उ0नि0 अमर बहादुर सिंह द्वारा सहयोग किया गया। परेड में कुल 07 प्लाटून में नागरिक पुलिस, महिला पुलिस, यातायात पुलिस व शस्त्र तथा झांकियों में मोटरसाइकिल दस्ता, डायल 112, फोरेन्सिक टीम, स्वाट टीम, वायरलेस विभाग, अग्निशमन दल, दंगा नियंत्रण बल, व पुलिस क्रेन शामिल रही।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक (उ0प्र0) द्वारा पुलिस अधीक्षक हरदोई केशव चन्द गोस्वामी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया 01 निरीक्षक (अरिवंद कुमार राय), 02 हे0 का० (राजकपूर यादव व सचिन कुमार), 01 आरक्षी ओमवीर को रजत पदक व 01 उ0 नि0 पाटनदीन मिश्र को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किये गये उक्त के अतिरिक्त मुख्य अतिथि द्वारा स्थानीय व्यक्तियों को उनके सामाजिक एवं जन उपयोगी कार्य किये जाने हेतु प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा जनपद हरदोई में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये कुल 134 पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद के न्यायिक, प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी व जनता के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, रैतिक परेड का दर्शकगणों द्वारा तालियों की गडगडाहट के साथ उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लखनऊ पब्लिक स्कूल को प्रथम स्थान, एसआरएम पब्लिक स्कूल को द्वितीय स्थान व सैंट जयपुरिया स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त करनें वाली टीमों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, कार्यक्रमों के अन्त में राज्य आपदा प्रबंधन बल द्वारा आपदा के समय जीवन रक्षा हेतु किये गये प्रदर्शन को दर्शकगणों द्वारा विशेष रुप से सराहा गया।