सैफूखेड़ा के कनेक्शन धारकों को नहीं मिल रही चार माह से बिजली

 रिपोर्ट : आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम्स

1

सण्डीला(कोथावां)  हरदोई। कोथावां ब्लॉक की काकूपुर ग्रामसभा के सैफूखेड़ा में ग्रामीणों ने चार माह से बाधित विधुत आपूर्ति को सुधरवाने की अपील मुख्यमंत्री से की। ग्रामीणों का कहना है कि चार माह पूर्व अचानक ट्रांसफार्मर के पास लगे सप्लाई मीटर में आग लग जाने से विधुत आपूर्ति बाधित हो गई थी लेकिन विभाग में कई बार शिकायत के बाद भी आज तक हम कनेक्शन धारक ग्रामीण बिजली को तरस रहे हैं।  गांव निवासी व कनेक्शन धारक पुष्पा पत्नी राजेश व भगवानदीन व नन्हा दोनों पुत्र बुधई व खुशीराम पुत्र दुर्जन समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि बिजली ना आने से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है ।

अब तो कोटे पर केरोसीन भी नहीं मिलता जिससे मोमबत्ती जलाकर या अंधेरे में ही रहना पड़ता है जैसे तैसे बच्चों की परीक्षाओं का समय भी बीत गया अब गर्मी के कारण हमारा बुरा हाल है। विभाग को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। जेई से जानकारी लेने पर पता चला कि यदि चार महीने हो गए हैं तो इस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है।