भू संबंधित समस्याओं को लेकर किसानों ने किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल।

ब्यास मौर्य
रीडर टाइम्स न्यूज़

बघौली, हरदोई -थाना क्षेत्र बघौली के अन्तर्गत ग्राम नीभी में परेशान पीड़ित किसानों ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को दिये गये ज्ञापन में अपनी समस्याओं को लेकर पीड़ित देशराज वर्मा ( कार्यकर्ता अन्नदाता किसान यूनियन) तथा रामकुमार ने दिनांक 13/02/2024 से अन्नदाता किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष कृष्ण आर्य के नेतृत्व में न्याय पाने को लेकर भूख हड़ताल तथा धरना प्रदर्शन शूरु किया है। पीड़ित देशराज ने बताया कि गांव के ही कुछ मुस्लिम दबंगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर रखा है। और लेखपाल आनन्द अस्थाना,व लेखपाल प्रमोद ने हमारी जमीन पर कई घरों का पानी भी कटवाया।

दस दिन पहले जब नाप करवायी गयी तो वह जमीन हमारे डाटा संख्या 200 में निकली। ठीक दस दिन बाद दबंगों से साठ गांठ करके दुबारा इन्हीं लेखपालों ने उस जमीन को ग्राम समाज बताते हुए दबंग मुस्लिमों के घरों का पानी कटवा दिया,और जानवर बांधते हैं तथा ट्रैक्टर खड़ा कर अपना कब्जा कायम करना चाह रहें हैं। पीड़ित के मना करने पर दबंग आसिफ अली, सूफियान अली, मुनीश अली, सिकन्दर अली, रमजान अली तथा अजीम अली कब्जा न छोड़ने की बात कहते हुए जातिसूचक गालियां तथा जान से मारने की धमकी आयें दिन देते हैं तथा दूसरी तरफ विकासखंड अहिरोरी के ग्राम सभा उमराबयौरापुर में दबंगों द्वारा चरागाह तथा शमशान की जमीन पर कब्जा किया गया है।

जिसे कब्जामुक्त करवाने हेतु किसानों ने जिलाधिकारी को शिक़ायती पत्र दिया है। अन्नदाता किसान यूनियन जिलाध्यक्ष कृष्ण आर्य ने बताया कि धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल के दौरान सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।