यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लिक हुआ ? जाने पूरी सच्चाई ,

रिपोर्ट -डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़


यूपी पुलिस भर्ती और प्रोमोशन बोर्ड ने भी एक्स पर सूचना जारी की हैं। की मऊ में 18 फरवरी को दूसरी शिफ्ट का यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया हैं। कई उम्मीदवार भी एक्स पर शेयर कर पूछ रहे हैं। पर सच्चाई बता दे की यूपी पुलिस भर्ती और प्रोमोशन बोर्ड ने भी एक्स पर सूचना जारी की हैं की यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का कोई पेपर लीक नहीं हुआ हैं। केवल सोशल मीडिया पर पेपर लीक संबंधी भ्रम फैलाया जा रहा हैं। यह सिर्फ अफवाहे हैं और अराजक तत्वों द्वारा ठगी के लिए तेलहराम की एडिट सुविधा का प्रयोग कर सोशल मीडिया पर पेपर लीक संबंधी भ्रम फैलाया जा रहा हैं। बोर्ड एवं @ uppolice in प्रकरणों की निगरानी के साथ इनके सोर्स की गहन जांच कर रहा हैं। परीक्षा सुरक्षित एवं सुचारु रूप से जारी हैं।

कितने पदों पर भर्ती कितने हुए एग्जाम में शामिल – बताया जा रहा हैं की इस परीक्षा की ५लख ३ हजार उम्मीदवारों ने छोड़ दिया हैं। आपको बता दे की इस परीक्षा के लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।