महाशिवरात्रि के पर्व पर हजारो श्रद्धालुओ के साथ “पुलिस अधीक्षक हरदोई ” ने शिव संकट हरण मन्दिर में किया जलाभिषेक !

रीडर टाइम्स न्यूज़
पुनीत शुक्ला

जिला मुख्यालय से 15 किलो मीटर दूरी पर स्थित बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत प्राचीन शिव संकट हरण सकाहा मन्दिर में हजारो श्रद्धालुओ ने जलाभिषेक किया फागुन मास के कृष्ण पक्ष की महाशिव रात्रि पर्व पर हजारो भक्तो ने शिवलिंग पर जल, दूध तथा प्रसाद चढाकर अपने परिवार की खुशहाली की प्रार्थना की यहां देर रात 12 बजे से ही भक्तों की लंबी लाइन लगना शुरू हो जाता है पुलिस अधीक्षक हरदोई केशव चंद्र गोस्वामी ने पूरे विधि विधान से शंकर जी के इस मंदिर में जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया इस दौरान वहां तैनात सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियां का एहसास दिलाते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदेशित भी किया इस दौरान मंदिर में पुलिस का कदम-कदम पर पहरा रहता है साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी मंदिरों की निगरानी की जाती रही। यहां भक्तों के आने और जाने के लिए बैरिकेडिंग भी लगाए गए जाते हैं शिवालय तक पहुंचने में भक्तों ने भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए घंटों लाइन में लग कर इंतजार किया और शिवलिंग पर गंगाजल , दूध , दही , घी , शहद , आदि से भगवान का अभिषेक कर उनका श्रृंगार किया गया जिस मन्दिर परिसर के चारों तरफ विशाल मेला लग जाता है मन्दिर प्रबन्धक कमेटी द्वारा महाशिव रात्रि के पावन अवसर पर विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया है।