दिल्ली-एनसीआर-बच्चो की तस्करी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ ,अस्पताल से बच्चा चुराकर 4-5 लाख में बेचते थे !

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क

  • दिल्ली के केशवपुरम में एक घर से तीन नवजात को बचाया गया।
  • बच्चो में दो लड़के , एक डेढ़ दिन और दूसरा 15 दिन का।
  • आरोपी मार्केट में बच्चो का सौदा किया करते थे।
  • एक बच्चे के लिए 4 से 5 लाख रूपये में डील होती थी।
  • सर्च ऑपरेशन में 5.5 लाख कैश , दस्तावेज और सामान बरामद।

दिल्ली -एनसीआर में अपराध रोकने के लिए पुलिस के साथ ही केंद्रीय एजेंसिया भी सक्रिय रहती हैं इसी संजगता की तरह से सीबीआई बच्चा चोरी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया हैं जांच एजेंसी ने 7 से 8 बच्चो का रेस्क्यू भी किया हैं इस मामले में कुछ आरोपियों का हिरासत में भी लिया गया हैं।

वही बाल तस्करी के मामले में दिल्ली में सीबीआई ने शुक्रवार देर रात कई जगहों पर छापेमारी की हैं। छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम ने केशवपुरम के एक घर से दो नवजात शिशुओं का रेस्क्यू किया हैं।

सूत्र बताते हैं कि नवजात समेत करीब 10 साल के छोटे बच्चे कि चोरी और उसमे जुड़े तस्करी करने के मामले में सीबीआई को कई इनपुट्स मिले हैं जो इस ओर इशारा कर रहे हैं कि कई लोगो की गिरफ़्तारी हो सकती हैं

ऐसा बताया जा रहा हैं कि हिरासत में लिए गए लोग अस्पतालों से नवजात बच्चे चोरी करवाते थे ओर फिर उन्हें मोटी रकम में जरूरतमंद दंपतियों को आगे बेच देते थे।