BJP के पूर्व मंत्री के 21 वर्षीय बेटे बंडारू वैष्णव का हार्ट अटैक से निधन

Bandaru-1-620x400

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद बंडारू दत्तात्रेय के 21 वर्षीय पुत्र बंडारू वैष्णव की हार्ट अटैक से मौत हो गई| बताया जा रहा है कि एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र बंडारू वैष्णव को सीने में दर्द की शिकायत के बाद सिकंदराबाद के गुरु नानक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था| इलाज के दौरान बुधवार को तड़के उनका देहांत हो गया| ये खबर मिलते ही उनके समर्थको में शोक का माहौल छा गया| आपको बता दें कि बंडारू दत्तात्रेय तेलंगाना के सिकंदराबाद से सांसद हैं| वह केंद्र की मोदी सरकार में वर्ष 2014 से लेकर 1 सितंबर 2017 तक श्रम एवं रोजगार मंत्री भी थे| दक्षिण भारत की राजनीति में बंडारू दत्तात्रेय की अलग पहचान है|

download

 

वैष्णव हैदराबाद के मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे। वह तीसरे वर्ष के छात्र थे। बताया गया है कि मंगलवार को रात में खाने के बाद उन्हें स्ट्रोक आया। परिजन उन्हें फौरन मुशीराबाद स्थित गुरु नानक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां रात करीब 1:30 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वैष्णव के निधन पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया है- ‘यह खबर सुनकर सदमे में हूं। एक बच्चे के निधन पर दुख शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। एक ऐसा बच्चा, जिसकी पूरी जिंदगी उसके सामने खिल रही थी। सॉरी दत्तात्रेय गारू। भगवान से प्रार्थना है कि आपको और आपके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति मिले।’ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है।