घूस लेते टीएसआई सहित होमगार्ड धरा गया

भ्रष्टाचार

 लखनऊ गोमतीनगर में पॉलिटेक्निक वेव सिनेमा के पास आरोपी दबोचा

मोo कलीम
लखनऊ। राजधानी में यातायात पुलिस कर्मियों की करतूत उस समय देखने को मिली जब भ्रष्टाचार निवारक संगठन ने होमगार्ड आनंद कुमार और टीएसआई अनिल कुमार यादव को रंगे हाथों घूस लेते धर दबोचा। आरोपियों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में भृष्टाचार निवारक अधिनियम का मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया। ऐसे अपराधियों के खिलाफ पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

बुधवार को गोमतीनगर थानाक्षेत्र के वेव टाकीज के पास होमगार्ड आनंद ने डीएल 4सी एनबी 1339 नम्बर की स्कार्पियो को रोका। इसके चालक रमाशंकर को होमगार्ड टीएसआई के पास ले गया। इसपर टीएसआई ने गाड़ी छोड़ने के लिए 500 सौ रूपये की मांग की। काफी मशक्कत के बाद अंततः पीड़ित को भृष्टाचारी को रूपये देने ही पड़े। इसी दौरान वहां पहले से ही मौजूद भरष्टाचार निवारक संगठन के क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र सिंह और निरीक्षक सुंदर सिंह सोलंकी ने उसे पैसा लेते रंगे हाथ धर दबोचा। दोनों आरोपियों :- दरोगा अनिल यादव पुत्र महावीर यादव निवासी ऊँचा खत्रियाल, थाना कोतवाली नगर जिला अमरोहा, हाल पता यातायात पुलिस लाइन लखनऊ और होमगार्ड आनंद कुमार पुत्र रामबहादुर यादव निवासी सल्लाही खेड़ा, थाना गोसाईगंज के खिलाफ गोमतीनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत करवाया। अपर पुलिस अधीक्षक यातायात हबीबुल हसन ने बताया कि आरोपियों को तत्काल निलम्बित कर दिया गया है। कानून अपना काम करेगा और ऐसे लोगो को सख्त सज़ा मिलनी चाहिए।।