रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक युवक ने पत्नी और सास के उत्पीड़न से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मरने से पहले उसने वीडियो बनाया जिसमे साफ़ -साफ़ कहा की उसकी मौत की जिम्मेदारी पत्नी और सास हैं। मरने के बाद उन्हें छोड़ना नहीं।
कालिंदी बीहार के रहने वाले ३२ वर्षीय दुष्यंत गौतम ने फंदे पाए लटक कर अपनी जान दे दी। आत्मह्या करने से पहले दुष्यंत गौतम ने इंस्टाग्राम पाए लाइव वीडियो बनाया। सास और पत्नी को मौत की वजह बताई। सास ने उसकी पत्नी और बच्चो को दूर कर दिया हैं। जिससे वो आहात हैं। वीडियो में उसने बताया हैं मै बुजदिल नहीं हूँ मेरी मौत के बाद पत्नी और सास को छोड़ना नहीं।