मंत्री ने कहा मोदी जी का कहना है न खाऊँगा न खाने दूगाँ

रिपोर्ट : ब्यूरो बाराबंकी ,रीडर टाइम्स 

00

 बाराबंकी । आज दि.26 मई  समय 4 बजे जिला भाजपा कार्यलाय मंत्री उद्यान एंव वन दारासिहं चौहान ने प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान सभी पत्रकार बंधु ने  उनसे सवाल किया । जिस पर मंत्री  ने कहा कि हमारी सरकार का एक वर्ष ही पूरा हुआ है। उसके बावजूद भी हमारी सरकार भ्रष्टाचार पे पूरी तरह अंकुस लगा चुकी है , एंव हमने भी वन विभाग की जमीन को भू-माफियो से खाली कराया है ।

 उनसे खगोलीय वैज्ञानिक ग्लोबल वार्मिंग पर सवाल किया गया कि खगोलीय वैज्ञानिक ग्लोबल वार्मिंग का बार-बार संकेत दे रहे है, इस घटना को प्रदूषण मुक्त व पौधो की बढोत्तरी से रोका जा सकता है । लेकिन हमारे जिले में अवैध कटान व जिले मे बगैर परमिट आरा मशीनो पर धलडे से आम ,शीशम ,नीम जैसे पेडो़ की कटान हो रही है । इसका जीता-जागता सबूत है । कल दि. 25, को एस.डी.एम.अजय कुमार द्विवेदी ने 20 लाख रू .की शीशम व आम के बोटे पकड़े है।  वन विभाग को आदेश करके आरा मशीनो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस पर मंत्री.जी कोई जवाब नही दे सके ।