रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर भयानक आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से 200 मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई। आग उसी क्षेत्र में लगी जहां रेलवे कर्मचारी अपने वाहन पार्क करते थे। आग को काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और आखिरकार दमकल गाड़ियां की मदद से आग पर काबू पाया गया…
कैंट रेलवे स्टेशन की दो पहिया वाहन स्टैंड में अचानक आग लग गई इसमें 200 से अधिक बाइक के जलकर खाक हो गई। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है सूचना मिलते ही जीआरपी व आरपीएफ के जवान और फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई सब ने मिलकर बड़े मशक्कत से आग पर काबू पाया गया।
बताया जा रहा की रेलवे स्टेशन पर खड़ी लगभग 200 मोटरसाइकिल आग में जलकर खाक हो गई घटना वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित जीआरपी के पीछे बने रेलवे मोटरसाइकिल स्टैंड की। जहां कहा जा रहा है कि रेलवे कर्मचारी अपने वाहनों को खड़ा करते हैं। कुछ देर बाद दूसरी तरफ से गाड़ियों में आग लगनी शुरू हो गई। देखते ही देखते सभी वहां धु -धु कर जलने लगे। सीआरपीएफ और आरपीएफ के साथ रेलवे कर्मी बचाव में जुड़ गए थे। आग की लपटे इतनी विकराल थी कि आपके बीच किसी को जाने की हिम्मत नहीं हुई। किसी तरह सीआरपीएफ आरपीएफ के जवान पार्किंग में घुसे और एक लेन में खड़ी 30 से अधिक वाहन को किसी तरह सुरक्षित स्थान पर पहुंचाएं।
आंख का कारण बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट
वहीं दूसरी तरफ जीआरपी के क्षेत्राधिकार कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से लगभग 200 मोटरसाइकिल जल गई घटना के पीछे फिलहाल कारण शॉर्ट सर्किट समझ में आ रहा है आगे की जांच की जाएगी।