रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
डिज्नी के एनिमेटेड फिल्म मुफासा द लायन किंग दुनिया भर में रिलीज हो चुकी है फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है …
2019 में आई हॉलीवुड की फिल्म ‘द लायन किंग’ को हम सभी ने देखा ही होगा अगर आपने तब नहीं देखी होगी तो अपने 90 के दशक में इसका एनीमेटेड वर्जन देखा होगा खैर उस फिल्म की कहानी में कैसे एक शेर का बच्चा बड़ा होकर अपने पिता की विरासत को आगे चलकर संभालता है सीमा अपने पिता मुफासा की राज गांधी को संभालने कई सालों के बाद अपने घर वापस आता है जहां पहले से ‘स्कार’ नाम का एक शेर कब्जा करके बैठा होता है।
हिंदी वर्जन में शाहरुख खान की आवाज से यह फिल्म भारतीय दर्शकों को थिएटर तक लाने में कामयाब रही। पहले दिन फिल्म ‘मुफासा द लायन किंग ‘ ने भारतीय भाषाओं में कुल मिलाकर अच्छा कलेक्शन किया।
फिल्म ने की हैं अच्छी शुरुआत –
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक अब तक फिल्म ‘मुफासा द लायन किंग’ ने सभी भारतीय भाषाओं में लगभग 7.16 करोड रुपए की कमाई की। यहां पहले दिन के हिसाब से अच्छा कलेक्शन माना जा सकता है। शनिवार और रविवार को इसमें अधिक बढ़ोतरी देखी जा सकती है। इस दिन बच्चों के तौर पर अधिक ऑडियंस इस फिल्म को मिल सकती है।
चल गया शाहरुख खान की आवाज का जादू –
कई भारतीय भाषाओं में रिलीज होने वाली मुफासा दो लाइन किंग में शाहरुख खान हिंदी वर्जन में ‘मुफासा’ की आवाज बने हैं। उन्होंने इस फिल्म के हिंदी वर्जन को अपनी आवाज में डब किया है उनकी आवाज का ही जादू है की फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है। शाहरुख खान के अलावा हिंदी वर्जन में संजय मिश्रा श्रेयस तलपदे जैसे कलाकारों ने भी अपनी आवाज पूंबा और टीमोन जैसे किरदारों को दी है। इनका फनी अंदाज दर्शकों को खूब भाया है।
मुफासा थे लायन किंग मूवी रिव्यू –
देखा जाए देखा जाए तो जैफ नैथनसनकी लिखी यह कहानी तमाम बॉलीवुड फिल्मों की तरह साधारण सी है। जिसमें मां – बाप को खोने का दुख प्रेम – त्रिकोण धोखा – बदला जैसे देखे दिखाएं इमोशंस हैं। पर मूनलाइट के लिए ऑक्सर जीत चुके डायरेक्टर बैरी जेन्किन्स ने जंगल की इस दुनिया को इतनी भव्यता खूबसूरती से पर्दे पर रचा हैं कि आप इसमें खो जाते हैं अपने लॉन्ग शॉट्स के जरिए बाहरी दर्शकों को याद रखने लायक विजुअल ट्रेन देते हैं। उसे पर लाजवाब एनीमेशन और जेम्स लैक्सटन की बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी के चलते जंगल और उसके पशु पक्षी संजीव हो उठते हैं।
कौन देख सकता है यह फिल्म –
इस फिल्म में कोई भी ऐसी चीज नहीं है जिसे देखकर कोई यह कह सके कि यह सिर्फ बच्चों के लिए बनाई गई है। इस फिल्म को माता-पिता अपने बच्चों के साथ आराम से देख सकते हैं। फिल्म चाहे वह छोटा बच्चा हो या बड़ा इस फिल्म को हर उम्र के लोग बैठकर एंजॉय कर सकते हैं। जिन्हें वीकेंड के मौके पर एक फिल्म देखने का मन है अगर आप शाहरुख खान के फैन है और आप उनकी कोई भी फिल्म देखना पसंद करते हैं तो आप इस फिल्म को भी देख सकते हैं। शाहरुख खान आपको निराश नहीं करेंगे अगर आपको ‘द लायन किंग’ पसंद आई है तो आप इसे भी पसंद करेंगे ‘द लायन किंग’ फिल्म की तरह यह फिल्म भी आपके दिमाग में मुफासा की एक अलग छाप छोड़कर जाएगी। यह फिल्म आपको हसाएगी थोड़ा रुलाएगी और बहुत सारी प्रेरणा भी देगी।