साफ नीयत सही विकास को लेकर केन्द्रीय मंत्री ने सभा को किया संबोधित

रिपोर्ट : राजेश तिवारी , रीडर टाइम्सmukhtaar ansari final                                       

कानपुर : कानपुर केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मर्चेंड चेम्बर हाल में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने चुनाव का बिगुल कानपुर से ही फूका था और उन्हें जनादेश भी मिला . इन चार सालों में उन्होंने जनधन योजना, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, स्टार्टप योजना सहित अनेक योजना चालू करवाई . सड़को का निर्माण अन्य सरकारों की तुलना में ज्यादा तेजी से हो रहा है . भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था को देख कर पूरी दुनिया आशा भरी निगाह से देख रही है .

mukhtaar ansari final 0

विश्व के अधिकतर देश हमारे प्रधानमंत्री के स्वागत के लिये खड़े है और व्यापार करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है . उन्होंने  कहा मोदी जी के नेतृत्व में ही पाकिस्तान को सुधारना पड़ेगा . यदि नही सुधरा तो इसकी कीमत पाकिस्तान को चुकानी पड़ेगी. शहर आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने  नकवी का 51 किलो की माला, तलवार और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया . इस अवसर पर कानपुर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी, विधायक महेश त्रिवेदी, नीलिमा कटियार,बाल कृष्ण लोहानी,सुरेश अवस्थी,पूनम कपूर, रंजीता पाठक, क्लक्टरगज मण्डल उपाध्यक्ष नीता मिश्रा, मंजू पाठक, प्रेम पांडे, अमित गुप्ता, गोपाल शुक्ला,आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे .