रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
टाइगर के आतंक से 3 महीने से रहमान खेड़ा , मलिहाबाद और उसके आसपास के ग्रामीण दहशत में द टाइगर 25 से ज्यादा मवेशियों को अपना शिकार बन चुका था …

लखनऊ में वन विभाग को 90 दिन बाद टाइगर पकड़ने में कामयाबी मिली। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में विभाग के 100 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी लगे साथ ही लाखों रुपए खर्च हुए। बीते 3 महीने में टाइगर 25 से ज्यादा मवेशियों को अपना शिकार बन चुका था। टाइगर के पकड़े जाने से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली।
गौरतलाप है कि इस टाइगर के आतंक से तीन-तीन महीने से रहमान खेड़ा मलिहाबाद और उसके आसपास की ग्रामीण दहशत में टाइगर 25 से ज्यादा मवेशियों को अपना शिकार बना चुका था। डर के कारण बच्चों ने स्कूल जाना तक छोड़ दिया था। शाम होते ही लोग घर से निकलने से डरने लगे फिलहाल बुधवार शाम को वन विभाग ने ट्रेकुलाइज कर टाइगर को काबू में लिया। 90 दिन की कड़ी मेहनत के बाद वन विभाग को सफलता मिली।