यूट्यूब ने अपनी सख्त कंटेंट नीतियों के तहत , डिलीट किए 95 लाख से ज्यादा वीडियो

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
यूट्यूब लगातार अपने कंटेंट मॉडरेशन सिस्टम को सुधार रहा है ताकि अनुचित और भ्रामक सामग्री प्लेटफार्म पर ना फैले। भारत में सबसे अधिक वीडियो हटाए जाने से यह सवाल उठता है कि कंटेंट क्रिएटर यूट्यूब की गाइडलाइंस का सही तरीके से पालन कर रहे हैं या नहीं …

यूट्यूब ने बड़ा एक्शन लेते हुए 9.5 मिलियन से ज्यादा वीडियो को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया। गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ने इन वीडियो को कंटेंट वाइलेशन की वजह से रिमूव कर दिया कंपनी द्वारा जारी किए गए। रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो पिछले साल अक्टूबर से लेकर दिसंबर 2024 के बीच यूट्यूब पर अपलोड किए गए थे। यूट्यूब से डिलीट किए गए वीडियो में से सबसे ज्यादा भारतीय क्रिएटर द्वारा अपलोड किए गए थे।

भारत में सबसे ज्यादा तीन मिलियन वीडियो हुए डिलीट –
यूट्यूब ने बताया कि यह वीडियो उनके कंटेंट पॉलिसी के खिलाफ थे डिलीट किए गए सबसे ज्यादा 3 मिलियन यानी (3 लाख ) वीडियो भारतीय क्रिएटर्स द्वारा अपलोड किए गए थे वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म द्वारा हटाए के ज्यादातर वीडियो हेट स्पीच ,अफवाह, उत्पीड़न वाले थे जो कंपनी के कंटेंट पॉलिसी के खिलाफ थे। यूट्यूब पर अपने प्लेटफार्म को ट्रांसपेरेंट रखने के लिए एआई बेस्ट डिटेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया है जो प्लेटफार्म पर मौजूद इस तरह के वीडियो की पहचान करके उस पर एक्शन लेता है यूट्यूब पर हटाए गए सबसे ज्यादा 5 मिलियन वीडियो में बच्चों को फीचर किया गया है जो कंपनी के कंटेंट पॉलिसी के खिलाफ है इन वीडियो में बच्चों के साथ खतरनाक स्टंट ,उत्पीड़न आदि को फीचर किया गया था।

4.8 मिलियन यूट्यूब चैनल भी हटाए गए –
यूट्यूब ने केवल वीडियो ही नहीं बल्कि 4.8 मिलियन ( 48 लाख ) चैनल भी डिलीट किया इनमें ज्यादातर चैनल स्पैम और धोखाधड़ी फैलाने के लिए बनाए गए थे जब किसी चैनल को हटाया जाता है तो उसके सभी वीडियो भी प्लेटफार्म से गायब हो जाते हैं। इस बड़े पैमाने पर की गई कार्रवाई के तहत 54 मिलियन से अधिक वीडियो यूट्यूब से हटा दिए गए हैं।

120 करोड़ कमेंट्स भी डिलीट –
यूट्यूब ने अपने प्लेटफार्म से 120 करोड़ कमेंट्स हटाए जिनमें से ज्यादातर स्मैप थे। कुछ कमेंट्स उत्पीड़न , हेट स्पीच या धमकियों के कारण डिलीट किए गए थे।

यूट्यूब की कोशिश – प्लेटफार्म को सुरक्षित बनाना
यूट्यूब लगातार अपने कंटेंट मॉडरेशन सिस्टम को सुधार रहा है ताकि अनुचित और भ्रामक सामग्री प्लेटफार्म पर ना फैले भारत में सबसे अधिक वीडियो हटाए जाने से यह सवाल उठता है कि कंटेंट क्रिएटर यूट्यूब की गाइडलाइंस का सही तरीके से पालन कर रहे हैं या नहीं।