रीडर टाइम्स डेस्क
दिल्ली में आज सुबह भारी बारिश और तेज आंधी तूफान के कारण दर्दनाक हादसा हो गया। द्वारका के खड़खड़ी नहर गांव में पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल है …

दिल्ली के जाफरपुर कल इलाके में तेज हवाओं के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां खेत में बने एक कमरे पर भारी नीम का पेड़ गिर गया। जिससे कैमरा रह गया कमरे में मौजूद एक महिला और तीन बच्चों की मलबे में दबकर मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची राहत और बचाव टीम ने मलबे से सभी को बाहर निकाला लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें घोषित मृत्यु घोषित कर दिया। हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ। जिसका इलाज जारी है जानकारी के अनुसार यह घटना द्वारिका जिले के खड़खड़ी नहर गांव के यहां तेज हवाओं के कारण एक विशाल नीम पेड़ के खेत में बने एक ट्यूबवेल के कमरे पर गिर पड़ा इसमें कमरा पूरी तरह धैर्य और उसमें मौजूद महिला 3 बच्चे मलबे में दब गए।
मृतकों में 26 वर्षीय ज्योति उनकी तीन संताने दो बेटियां और एक बेटा शामिल इन सभी को मौके पर मौत हो गई। हादसे के वक्त परिवार खेत में बने ट्यूबेल के कमरे में मौजूद था। जो तेज हवाओं से गिरे पेड़ के नीचे आकर दब गया। परिवार का एकमात्र बचा सदस्य अजय कुशवाहा इस हादसे में घायल हुआ अजय मृतिका ज्योतिका का पति है अजय को प्राथमिक उपचार के बंद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया और आगे की जांच जा रही है।
तेज हवाओं ,भारी बारिश और लोकदृष्टि से जनजीवन प्रभावित –
मौसम ने अचानक इस कदर करवट ली इसमें पश्चिमी विक्षोप के साथ-साथ एक बड़ी वजह यह बताई जा रही है कि दिल्ली के ऊपर से बादलों का बड़ा झुंड गुजर रहा है इसके अलावा प्री मानसून गतिविधियां भी इस समय उत्तर भारत में शुरू हो रही है जो अचानक मौसम में बदलाव का कारण बनी है।