भारत ने पहलगाम हमले का बदला लिया पाकिस्तान पर 24 मिसाइल दागी , मोदी बोले यह तो होना ही था

रीडर टाइम्स डेस्क
ऑपरेशन सिंदूर के तहत सशस्त्र बलों ने सटीक निशाना साधने वाली रक्षा प्रणालियों के जरिए जो आतंकी ठिकानों पर 25 मिसाइल दागी

6 से 7 मई की दरमियानी रात को 1:00 से लेकर 1:30 तक सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया 25 मिनट के इस ऑपरेशन में 24 मिसाइल के जरिए जो आतंकी शिवरों को ध्वस्तु कर दिया गया। इन नौ ठिकानों में से पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर थे वही चार पाकिस्तान में थे। इन ठिकानो पर आतंकियों को भर्ती किया जाता था और उन्हें प्रशिक्षित किया जाता था उनके दिमाग में जहर भरा जाता था। ऑपरेशन सिंदूर में यह खास ध्यान रखा गया कि पाकिस्तान के सैनिक प्रतिष्ठानों रिहायशी इलाकों और आम नागरिकों को नुकसान न पहुंचे।

पाक में 100 किमी अंदर तक प्रहार –
जानकारी के मुताबिक भारत ने अपने ही हवाई क्षेत्र में रहकर क्रूज मिसाइल और ड्रोन के जरिए पाक और पाकिस्तान में बने इन आतंकी अड्डों को निशाना बनाया इसके लिए राफेल के अलावा ब्रह्मोस्फीयर सुपर सैनिक मिसाइल से भी अटैक किया गया। जिसकी रेंज 400 -600 किमी के बीच है इसके जरिए बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में जैश के कमांड सेंटर और हथियार डिपो को तबाह किया गया। पीओके में स्थित आतंकी अड्डों को तबाह करने में हवा से सतह पर मार करने वाली हैमर मिसाइल का यूज किया गया। जिसकी रेंज 20 से 70 कमी के बीच है।

भारत के एयर स्ट्राइक के जरिए पाक स्थित सवाई नाला कैंप , बिलाल कैंप ,कोटली गुलपुर ,कोटली अब्बास कैंप ,भिंभर बरनाला कैंप और पाकिस्तान में बहावलपुर के अलावा सरजल कैंप ,महमूना जोया कैंप ,मुरीदके को निशाना बनाया गया। इस हमले में जैश के सरगना मौलाना मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों की मौत की खबर भी सामने आई।