सरकार के साथ कांग्रेस , खड़गे बोले राष्ट्रहित सर्वोपरि

रीडर टाइम्स डेस्क
पहलगाम हमले के दो सप्ताह बाद भारतीय सेना ने देर रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत इसका बदला ले लिया इस सैनिक कार्रवाई में पाकिस्तान और पीओके के कई आतंकी संगठनों के ठिकानो को ध्वस्त किया …

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत ने जवाबी हमला कर पाकिस्तान और पीओके में कई आतंकी संगठनों के ठिकानों को ध्वस्त किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार और सेना के साथ खड़े हैं। 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर हुए बाबर पाकिस्तानी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत दुश्मन देश के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मलिक खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मीडिया से बातचीत की इस दौरान खड़गे ने कहा की सेवा की बहादुरी को सलाम करता हूं। हम आर्मी और सरकार के साथ है।

इस सैनिक कार्रवाई पर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की तरफ से पहले आधिकारिक प्रक्रिया आई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद कांग्रेस मलिक अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार और सेना के साथ है और उनके हर कदम का समर्थन करती है उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की हर कार्रवाई का समर्थन करती है। खड़गे ने कहा कि इस मुद्दे पर कोई भेदभाव नहीं सब एकजुट होकर लड़ेंगे उन्होंने कहा कि भारतीय सेवा और उसके शौर्य पर पराक्रम पर हमें गर्व है। कांग्रेस पार्टी देश के वीर जवानों के साथ है खड़गे ने कहा कि कार्य समिति की बैठक में पार्टी ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर से उत्पन्न आतंकवाद के विरुद्ध भारत की स्पष्ट और आदेश राष्ट्रीय नीति का समर्थन किया और भारतीय शस्त्र बलों के साहस को सलाम किया कांग्रेस ने कहा कि इतिहास गवाह हैं कि हमारे नायको ने हमेशा राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखते हुए देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी शहादत दी है।