कमरे में लगी आग में 5 साल के जमान की जलकर मौत हो गई

रीडर टाइम्स डेस्क
कानपुर चकेरी के सनिगंवा स्थित एक मकान के कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। कमरे में मौजूद 5 साल के बच्चे की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतक बच्चा बीते मंगलवार को अपनी मौसी की शादी में शामिल होने के लिए मां और बड़े भाई के साथ नाना के घर आया था …

कानपुर में चकेरी के सनी गांव में संदिग्ध हालत में मकान के कमरे में आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक 5 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मासूम अपनी मां और बेटे के साथ लखनऊ से मौसी की शादी समारोह में शामिल होने कानपुर आया था। परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया। मूल रूप से लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के सकरा गांव निवासी अमानत चढ़ा संचालक है चकेरी के सनिगंवा में अमानत का ससुराल है मंगलवार को अमानत की पत्नी चांदनी अपने बेटे शाद और 5 वर्षीय बेटे जवान के साथ में के बहन नसरीन की शादी समारोह में शामिल होने आई थी। 10 मई को नसरीन की शादी है जमान के नाना करीब ने बताया कि बुधवार दोपहर को जमान बच्चों के साथ कमरे में खेल रहा था उसे दौरान परिवार के अन्य लोग शादी की तैयारी में लगे थे।

कमरे में फस गया था जमान –
तभी अचानक कमरे में आग लग गई उसके साथ खेल रहे दो बच्चे तो कमरे से बाहर निकले लेकिन जमान कमरे में फस गया आग की चपेट में आने से जमान और कमरे में रखा दहेज का सारा सामान जल कर खाक हो गया।

शादी की खुशियां मातम में बदल गई –
आग की चपेट में आए जमान को कपड़े में लपेट काशीराम अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिए थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका परिजनों ने बच्चे का पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया। मामले में आगे की कार्रवाई की जड़ी इधर बेटे की मौत से माँ चांदनी का रो-रो कर बुरा हाल है जमान की मौत से शादी की खुशियां माता में बदल गई।