रीडर टाइम्स डेस्क
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात बने हुए चंडीगढ़ और अंबाला में शुक्रवार को हवाई हमले की चेतावनी दी गई …

पाकिस्तान से जारी जंग के बीच चंडीगढ़ और अंबाला में शुक्रवार सुबह से और रेट सायरन बज रहे हैं चंडीगढ़ के एयर फोर्स स्टेशन सही सायरन सुनाई दिए और शहर के सभी लोगों को सलाह दी गई है कि वह अपने घरों के भीतर ही रहे बेहद जरूरी काम से ही लोगों को निकालने के लिए कहा गया और यदि ऐसा ना हो तो फिर घरों में ही रहने को कहा गया। ऐसा ही अलर्ट पटियाला ,फिरोजपुर, फाजिल्का , अमृतसर गुरदासपुर और तरण – तराण में भी जारी हुए यही नहीं जालंधर में भी अलर्ट की स्थिति है पटियाला प्रशासन का कहना है कि अलर्ट की स्थिति फिलहाल नहीं है लेकिन लोगों के लिए घरों में रहना ज्यादा सही रहेगा।
चंडीगढ़ डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि एयर फोर्स स्टेशन से और वार्निंग रिसीव हुई है आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान की ओर से एयरपोर्ट को टारगेट किया जा सकता है सभी नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वह घरों के अंदर है और बालकनी से दूर है इसी तरह मोहाली के डिप्टी कमिश्नर ने भी एडवाइजरी जारी की उनका कहना है कि लोगों को घरों के अंदर रहना चाहिए खास तौर पर चंडीगढ़ के सेक्टर 45 – 47 से सटे मोहाली के इलाकों के लिए यह वार्निंग है।
यही नहीं पंजाब के उन 6 जिलों में अगले आदेश तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है जो पाकिस्तान से सटे हैं यह जिले फाजिल्का , पठानकोट , फिरोजपुर ,अमृतसर गुरदासपुर और तरण – तराण पाकिस्तान के साथ पंजाब की 532 किलोमीटर लंबी सीमा लगती ऐसे में पूरे राज्य में ही अलर्ट की स्थिति है। लुधियाना जालंधर जैसे बड़े शहरों में भी कल ब्लैकआउट हुआ था हालांकि आम लोगों में कोई पैनिक नहीं है। जालंधर के जीरो लाइन पर स्थित एक गांव के लोगों ने कहा कि हमें सेवा पर पूरा भरोसा है और यहां किसी तरह का डर नहीं पाकिस्तान के सभी हवाई हम लोग को सामान आसमान में ही सुना ने नाकाम के बचाव के तौर पर पंजाब में सभी तरह के सार्वजनिक आयोजकों और ज्यादा लोगों के जुड़ने पर रोक लगा दी गई है।