13 मई यानी आज से बड़ा मंगल का शुभ दिन शुरू हो चुके हैं इनका समापन 10 जून को होगा

रीडर टाइम्स डेस्क
मान्यताओं के अनुसार जेष्ट माह के मंगलवार पर भगवान श्री राम हनुमान जी से मिले थे इस बार जेष्ट माह में बड़े मंगल पढ़ रहे हैं ….

  • 13 मई को मनाया जा रहा है पहला बड़ा मंगल
  • हनुमान जी की कृपा के लिए कई साधक करते हैं व्रत
  • इन लोगों से कभी नहीं मिलती हनुमान जी की कृपा

यह दिन बजरंगबली यानी हनुमान जी की उपासना के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है इसलिए इस दिन भक्त जन जगह-जगह पर हनुमान जी के नाम का भंडारा भी करवाते हैं बड़ा मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है पंचांग के अनुसार बड़ा मंगल श्रेष्ठ जेष्ट माह में आता है। वही ज्योतिषों की माने तो इस दिन बजरंगबली की कृपा पाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए हनुमान चालीसा बड़े से बड़े संकट बड़े से बड़े काम और बड़े से बड़ी चीजों को ऐसे ठीक करता है इतनी पावर है हनुमान चालीसा में बड़ा मंगल पर हनुमान जी और उनके इष्ट देवता के चित्र की स्थापना करें।

इन लोगों को नहीं मिलती कृपा –
जो लोग दूसरों को खुद से छोटा समझने और जिन लोगों में अहंकार भरा रहता है उन्हें कभी भी हनुमान जी की कृपा मिलती ऐसे लोग चाहे कितना भी पूजा पाठ क्यों ना करें बजरंगबली उनसे प्रसन्न नहीं होते इसलिए अगर आप हनुमान जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए अपने अहंकार को त्यागे और सभी का सम्मान करें।