पंजाब में जहरीली शराब पीने से 10 की मौत… पीड़ित परिवारों को 10 लाख रुपए का मुआवजा – सीएम मान

रीडर टाइम्स डेस्क
पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मरने वालों लोगों की संख्या 17 हो गई है जबकि आठ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है इनका अमृतसर से सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है ….

पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री भगवत मान दोपहर बाद मजीठा पहुंचे और पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात की इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की। साथ ही परिवार के बच्चों की पढ़ाई और अन्य सुविधाओं का ध्यान रखने का भी वादा किया। मुख्यमंत्री ने कहा इस मामले में अभी तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं जांच के दौरान पता चला कि ऑनलाइन 600 किलो मेथेनॉल मंगवाई गई थी। जिसके जरिए यहां शराब तैयार की गई थी। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने का काम भी जारी है।

बताया गया कि कल रात करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि नकली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है हमने तुरंत कार्रवाई की और चार लोगों को हिरासत में लिया हमने मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है हमने उससे पूछताछ की और किंगपिन सप्लायर साहब सिंह के बारे में पता लगाया हमने उसे भी हिरासत में लिया हम इस बारे में जांच कर रहे हैं कि किन-किन कंपनियों से यह शराब खरीदी है।

पंजाब सरकार की तरफ से यह सख्त निर्देश है कि नकली शराब के सप्लायरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए छापे मारी जा रही है निर्माता को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा सख्त धाराओं के तहत दो फिर दर्ज की गई नागरिक प्रशासन और हम घर-घर जाकर पता लग रहे हैं कि किसने नकली शराब पीता की और लोगों की जान बचाई जा सके 17 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 6 लोग अभी अस्पताल में भर्ती यह घटना पांच गांव में हुई।