लखनऊ में आज 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज होगा तापमान

रीडर टाइम्स डेस्क
लखनऊ में पिछले 6 दिनों से तापमान 40 डिग्री के ऊपर दर्ज किया जा रहा है आज भी सीजन का सबसे अधिक तापमान रहने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि लखनऊ में आज का तापमान 44 डिग्री के आसपास दर्ज किया जाएगा वहीं देर रात न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज …

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस समय भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तापमान तेजी से बढ़ता जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग में राज्य के 13 जिलों में हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया। जो अगले 48 घंटे तक और अधिक गंभीर हो सकता है इसके कुछ दिनों बाद थोड़ी रात मिलने की उम्मीद है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी लखनऊ के साथ-साथ गाजियाबाद , प्रयागराज , वाराणसी , मऊ , बलिया , कौशांबी ,जौनपुर ,आजमगढ़ , भदोही , गोरखपुर , चंदौली और सोनभद्र जिले में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो सकता है। इस दौरान दिन में धूप की तीव्रता और उल्लू के थपेड़े लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर रहे हैं।

हीटवेव क्या है –
हीटवेव यानी लू एक ऐसी स्थिति होती जब किसी क्षेत्र का तापमान सामान्य औसत से काफी अधिक हो जाता है उत्तर भारत में जब तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर पहुंच जाए तो इसे हीटवेव की स्थिति माना जाता है अगर रात का तापमान भी सामान्य से अधिक रहा रहता है तो यह स्थिति और गंभीर मानी जाती है।

क्या कहते हैं पर्यावरण विशेषज्ञ –
पर्यावरण विशेषज्ञों के मुताबिक ,लगातार बढ़ रही गर्मी वैश्विक जलवायु परिवर्तन का परिणाम में वृक्षों की कटाई ,बढ़ता प्रदूषण और शहरों में कंक्रीट के जंगलों का फैलाव स्थानीय स्तर पर तापमान को बढ़ा रहे हैं विशेषज्ञों ने सरकार और आम लोगों से मिलकर हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की अपील की है।