रीडर टाइम्स डेस्क
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार के कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी को ₹30,000 बढ़कर 1.08 लाख रुपए किया जाएगा …

दिल्ली कैबिनेट ने मंगलवार को 3 किलोवाट के रूफटॉप सोलर पैनल लगाने पर ₹30,000 की अत्यधिक सब्सिडी देने को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा के पीएम सूर्य घर योजना को अपनाने से लोग हर महीने औसतन 4200 तक की बिजली बचत कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार स्वच्छ ऊर्जा एवं हवा के साथ बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कैबिनेट बैठक को लेकर बताया कि छत पर 3 किलोवाट के सोलर पैनल के लिए सरकार की तरफ से 30,000 अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी। इसके बढ़ने से सब्सिडी की राशि 1.08 लाख रुपए हो गई और 1 किलो वाट सोलर पैनल के लिए ₹10000 की सब्सिडी बढ़ाई गई है। इस योजना को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए दिल्ली सरकार ने इसे पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का नाम दिया इसके लिए 50 करोड रुपए का बजट आवंटित किया गया है।
सरकार ने रखा 50 करोड़ का बजट
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि कैबिनेट बैठक में प्रति किलोवाट ₹10,000 की दर से 3 किलोवाट के लिए ₹30,000 की सब्सिडी को स्वीकृति दी गई। सरकारी बयान के अनुसार इस योजना के लिए 50 करोड रुपए का बजट यह प्रावधान किया गया है और अगले तीन वर्षों में 2.3 लाख आवासीय इकाइयों पर सोलर सिस्टम लगाने का लक्ष्य है। इसके अलावा दिल्ली सरकार वित्तीय संस्थानों के साथ मिलकर आसान कर्ज सुविधा भी उपलब्ध कराएगी ताकि 10,000 तक की शेष लागत बिना अग्रिम भुगतान के चुकाई जा सके। इससे लोग बिना एकमुश्त रकम दिए सोलर पैनल लगवा सकेंगे।