लखनऊ में स्कूटी चलाते समय पीछे बैठी महिला साथी ने युवक को चप्पलो से पीटा

रीडर टाइम्स डेस्क
राजधानी लखनऊ में एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमे एक युवती बाइक चला रहे अपने साथी को चप्पलो से पिट रही हैं और युवक बिना कुछ बोले बस बाइक चला रहा हैं ….

यूपी की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसमे एक लड़की अपने साथी युवक को चलती बाइक पर पीटती नजर आ रही हैं युवती ने २० सेकेण्ड में करीब १४ बार चप्पल से मारा हैं वही युवक बिना किसी विरोध के सहता नजर आया। युवक और युवती की पहचान नहीं हो स्की हैं। जानकारी के मुताबिक़ यह घटना १९ मई को हुई थी अब यह वीडियो लखनऊ के तहजीब के शहर की छवि को लेकर सवाल खड़े कर रहा हैं। घटना के वायरल होते ही पुलिस नेइस पर संज्ञान किया हैं इंदिरा नगर थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं। एसएचओ ने बताया की अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई हैं और नहीं स्कूटी का नंबर ट्रेस हो पाया हैं अगर शिकायत मिलती हैं तो उचित कार्यवाई की जाएगी।