गाजीपुर में सिपाही उसके भाई समेत चार की मौत …. काशीदास पूजन में करंट लगा

रीडर टाइम्स डेस्क

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बिजली के तार की चपेट में आते ही हरा बांस धु धु कर जल उठा। 7 से 8 की संख्या में युवक पूजा के लिए बांस गाढ़ रहे थे। करंट के चपेट में आने से सभी झुलस गए …

यूपी के गाजीपुर में काशीनाथ बाबा की पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां झंडा लगाते समय चार लोगों की हाइट टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। आनन -फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही आला अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गया।

पूरी घटना गाजीपुर जिले के मरदह थाने क्षेत्र के बांध का पूरा गांव की जहां काशीनाथ बाबा के पूजा कार्यक्रम के लिए झंडा ले जाते समय हाई टेंशन तार की चपेट की आने से चारो की मौत होगी जबकि कई लोग जल गए परिजनों ने आनन – फानन में उन्हें फातिमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया फिलहाल तीन लोगों का इलाज जारी रहा मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बिजली की तार की चपेट में आते ही हरा बांस धूं -धूं कर जल उठा। 7 से 8 लोगों की संख्या में युवक पूजा के लिए बांस गाड़ रहे थे। करंट की चपेट में आने से सभी झुलस गए। जिसमें चार की मौत हो गई और बाकी सब अस्पताल में भर्ती है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार , 50 फीट की ऊंचाई से गुजर रहे तार ने बांस को खींच लिया। बांस में तत्काल आग लग गई। करंट से झुलसे हुए सात लोगों में चार छोटे लाल यादव (35 )रविंद्र यादव (29 )गोरख यादव (23 ) और अमन यादव ( 22 )को फातिमा हॉस्पिटल मऊ ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। भाई संतोष यादव (25 )जितेंद्र यादव (22 )और एक अज्ञात व्यक्ति का इलाज अभी जा रही है घटना की सूचना मिलते बिजली विभाग अधिकारियों के साथ सदर एसडीएम मनोज पाठक व मर्द थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंची इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त कि हैं।