झांसी में आंधी तूफान के चलते 100 से ज्यादा तोतो की मौत

रीडर टाइम्स डेस्क
झांसी में तेज तूफान के कारण सबसे अधिक तोतो की मौत हुई जबकि 50 से ज्यादा तोता घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीती रात आए आंधी तूफान और बारिश ने तबाही मचाई कहीं पेड़ उखड़ गए तो कहीं होर्डिंग हवा में उड़ गई। इस दौरान आधा दर्जन के करीब लोगों की मौत भी गई

सुबह जब ग्रामीणों ने यह नजारा देखा तो हड़कप मंच गया। इसकी सूचना विभाग को दे दी। सूचना प्रबंधन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत तोतों को उठाकर जमीन में दफनाने का काम शुरू किया बताया जा रहा है कि रात में आए आंधी तूफान के कारण इन तोतों की मौत हुई। कि बुधवार देर रात आई तेज आंधी और बारिश की वजह से प्रदेश के कई जिलों में लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन इस आंधी तूफान की वजह से काफी नुकसान भी हुआ। आकाशीय विपदा और तेज आंधी में पेड़ और खंबे गिरने से कई लोगों के मौत की भी खबर आई। सहारनपुर , मेरठ ,अलीगढ़ और झांसी सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जान माल का नुकसान हुआ। जानकारी के मुताबिक कुदरत आपदा में राजस्थानी दिल्ली में दो ,मेरठ में ग्रेटर नोएडा में तीन , झांसी में एक , अलीगढ़ में सहारनपुर में दो ,इटावा में दो और बिजनौर में एक शख्स की मौत हुई।