लेखक रॉबर्ट कियोसाकी कि बात सच ,Bitcoin ने तोडा रिकॉर्ड -111000 डॉलर के पार

रीडर टाइम्स डेस्क
एशियाई मार्केट खुलने के दौरान ने 22 मई यानी आज 2.2% कि बढंत के साथ नया रिकॉर्ड बनाते हुए 1,10,707 डॉलर (करीब 95 लाख रूपये ) का ऑल टाइम हाई हुआ …

एक और जहां दुनिया भर के शेयर बाजारों में उथल-पुथल देखने को मिल रही है वहीं दूसरी ओर क्रिप्टो मार्केट में निवेश करने वालों को ताबड़तोड़ कमाई हो रही है बात सबसे पुरानी और पॉपुलर क्रिप्टो करेंसी की करें तो इसने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया। भारतीय करेंसी में देखें, तो अब एक बिटकॉइन की कीमत 95 लाख के पार निकल गई। ऐसे में फेमस किताब Rich Dad Poor Dad के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी की कहानी बातें सच होती नजर आ रही है जी हां वह अक्सर निवेशकों को सोना चांदी और क्रिप्टो में निवेश की सलाह देते हैं।

22 मई यानी आज सुबह 7:30 बजे तक Bitcoin थोड़ा नीचे आकर डॉलर पर ट्रेंड कर रहा है। पिछले दिन के मुकाबले यहां ऊपर है और इसका मार्केट कैंप ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया हैं। इसमें की बढ़ोतरी हो गई ट्रेनिंग वॉल्यूम भी बढ़कर बिलियन डॉलर पर पहुंच गया हैं।

रॉबर्ट कियोसकी देते हैं Bitcoin में निवेश की सलाह –
मशहूर किताब Rich Dad Poor Dad के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अक्सर निवेश के टिप्स बताते रहते हैं और उनकी हर सलाह में सोना चांदी के साथ ही खास तौर पर Bitcoin में इन्वेस्टमेंट में टॉप पर रहते हैं उन्होंने पहले से ही कहा है कि सब कुछ बुलबुले है स्टॉक बंद रियल स्टेट क्रैश होने वाला है अपने आप को सुरक्षित करो और गोल्ड सिल्वर Bitcoin में निवेश करो।

क्या Bitcoin अब नया रिकॉर्ड बनाएगी –
कॉइनस्विच के मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक यहां जनवरी के बाद पहली बार जब Bitcoin के लेवल को पार किया कर गया है अब यहां अपने ऑल टाइम हाई से सिर्फ 2% दूर है और पुलिस ट्रेन तेज हो रहा है Bitcoin फ्यूचर के निवेशकों के दिलचस्प बढ़ी पिछले हफ्ते से 10.65%की बढंत के साथ फ्यूचर ओपन इंट्रेस्ट $74,35 बिलियन पर पहुंच गया हैं।

ट्रैप की ताजपोशी के बाद क्रिप्टो बाजार में बहार –
जैसा कि बताया कि इस साल 2025 कि शुरुआत से अब तक क्रिप्टो करेंसी मार्केट में बहार देखने को मिली हैं और इसका सबसे बड़ा उद्धरण रहा हैं जिसकी कीमत में दोगुने से ज़्यादा का इजाफा देखने को मिला हैं खास बात ये हैं कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप कि ताजपोशी के बाद से ही क्रिप्टो कि कीमत बढ़ रही हैं ट्रैप को पहले से क्रिप्टो फ्रेंडली माना जाता
हैं।