जयपुर के दो होटल को बम से उड़ने की धमकी

रीडर टाइम्स डेस्क
जयपुर के दो फेमस होटल होलीडे इन और रैफल्स को बम छोड़ने की धमकी मिली। हॉलीडे इन में राजस्थान के गृहमंत्री सहित तीन मंत्री भी धमकी मिलने के दौरान मौजूद थे …

राजस्थान की राजधानी जयपुर में सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों को उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थम नहीं रहा। आज सुबह जयपुर के नामी फाइव स्टार होटल होलीडे इन को बम से उड़ने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया।

होटल में उस समय एक अहम सेमिनार चला था जिसमें राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद है होटल प्रशासन को जैसे ही धमकी से जुड़ा ईमेल मिला तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। देखते ही देखते होटल के चारों ओर पुलिस बल तैनात किया गया और पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया।

पिछले कुछ हफ्तों में मिल चुकी है कई धमकियां –
यह पहली बार नहीं जब जयपुर को इस तरह की धमकी मिली है शुक्रवार 30 मई को जयपुर मेट्रो कोर्ट और फैमिली कोर्ट को भी बम से उड़ने की धमकी मिली थी। तीन अलग-अलग मेल आईडी से धमकाने करने की चेतावनी दी गई थी।

मेल भेजने वाले ने खुद को पूर्व नक्सली बताया था इसके बाद कोर्ट परिसर खाली करवा कर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इससे पहले 8 , 12 और 13 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई थी। 13 मई को भेजे गए मेल में धमकी के साथ एक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग भी की गई थी। वहीं 9 मई को जयपुर मेट्रो को भी बम से उड़ने की धमकी मिली थी। हालांकि इन सभी मामलों में अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

होटल के स्टाफ ने बताया की धमकी मिलने की तुरंत बाद होटल के सभी मेहमानों और कर्मचारियों को सतर्क कर दिया गया। 200 से अधिक कमरों वाले इस होटल में पुलिस और बम निरोधक दस्ते द्वारा कमरा दर कमरा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है मौके पर भारी पुलिस बल एंबुलेंस और दंगा नियंत्रण पहुंच तैनात है होटल की हर गाड़ी की गहन तलाशी की जा रही है और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति पर नजर रखी जारी। पुलिस ने जब तक किसी तरह का कोई विस्फोट मिलने की पुष्टि नहीं की लेकिन जांच अभी जारी है।