रीडर टाइम्स डेस्क
दुकान नहीं खोली थी सिर्फ सामान समेट रही थी फिर भी चौकी इंचार्ज आलोक चौधरी और सिपाही अभिषेक यादव ने मुझे मारा और धमकी दी महिला कांस्टेबल ने भी थप्पड़ मारे चौकी पुलिस 1 साल से टारगेट कर रही है पुलिस को क्या वर्दी के साथ गुंडागर्दी करने का भी हक़ दिया हैं …

लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर रविवार देर रात चौकी प्रभारी की मौजूदगी में महिला सिपाही और मॉडल टी स्टॉल की संचालिका सिमरन से हुई हाथापाई के मामले में दो पुलिसकर्मियों पर सोमवार को कार्रवाई हुई। इस मामले में चौकी प्रभारी राम-राम बैंक आलोक कुमार चौधरी और सिपाही अभिषेक कुमार को मंगलवार रात लाइन हाजिर कर दिया गया।
सिमरन यूपी के गोरखपुर जिले की रहने वाली वहां पहले मोल्डिंग करती थी। फिर मिस गोरखपुर भी रह चुकी है। लखनऊ की इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर सिमरन मॉडल टी स्टाल के संचालिका है। आरोप है की चौकी प्रभारी और सिपाही ने मॉडल टी स्टॉल की संचालिका सिमरन पर अभद्रता की इस प्रकरण का वीडियो खूब वायरल हुआ।
रविवार देर रात चाय की दुकान खुलने पर चौकी प्रभारी और सिपाही महिला सिपाही के साथ दुकान पर चाय की दुकान पर लोगों की भीड़ काफी थी। इसलिए चाय की दुकान बंद करने की कोशिश की थी। इस बीच महिला सिपाही और मॉडल टेस्टल की संचालिका सिमरन के बीच हाथापाई शुरू हो गई। चौकी प्रभारी और सिपाही ने उन्हें छुड़ाने के लिए कोशिश भी नहीं की थी। इसका वीडियो वायरल हो गया।