रीडर टाइम्स डेस्क
हर महीने की पहली तारीख को फाइनेंशियल से संबंधित कुछ नियम बदलते हैं ऐसे में 1 जुलाई 2025 से पैसे से जुड़े नए नियम लागू होने जा रहे हैं …

जून का महीना खत्म हो गया और अब आज से जुलाई का महीना शुरू हो रहा है। ऐसे में हर महीने की पहली तारीख को फाइनेंशियल से संबंधित कुछ नियम बदलते हैं ऐसे में 1 जुलाई 2025 से पैसे से जुड़े नए नियम लागू हो गए। इसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। जुलाई से पैन के लिए आधार अनिवार्य करने से लेकर ने क्रेडिट कार्ड नियमो तक कई महत्वपूर्ण वित्तीय बदलाव लागू किए जाएंगे।
क्योंकि यह चेंज घर की रसोई से लेकर रेल के सफर तक से जुड़े हैं। लागू हुए बदलावों में से प्रमुख पर गौर करें जहा महीने की पहली तारीख को जहां ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती का तोहफा दिया। तो वहीं भारतीय रेलवे ने ट्रेन के किराए में बढ़ोतरी लागू का झटका दिया इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए भी आज से बहुत कुछ बदल रहा है।
पहले एलपीजी सिलेंडर हो गया सस्ता –
जुलाई महीने की शुरुआत राहत भरी खबर के साथ हुई और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 जुलाई 2025 से एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत जारी की जिम तगड़ी कटौती की गई दिल्ली , मुंबई ,कोलकाता से लेकर चेन्नई समय तमाम शहरों में यह सस्ता हो गया हालांकि कंपनी ने 14 किलोग्राम वाले गैस घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की है इसके बाद दिल्ली में यह 1723.50 रुपए के बजाय अब 1665 कोलकाता में 1826 से घटकर 1769 रुपए मुंबई में 1674.50 रुपए से कम होकर 16000 1600 .50 और चेन्नई में 1881 रुपए के बजाय अब 1823 .₹50 का मिलेगा।
दूसरा रेलवे ने बढ़ाया किराया –
जुलाई की शुरुआत के दूसरे बदलाव की बात करें तो यह झटका देने वाला दरअसल 1 जुलाई 2025 से भारतीय रेलवे ने बड़ा-बड़ा हुआ। ट्रेन किराया लागू किया लंबे अर्से के बाद किराए में ये बढ़ोतरी की गई हैं और इसके तहत नॉन -एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की जबकि एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी किये जाने की घोषणा की गई 500 किमी तक की यात्रा के लिए सेकंड क्लास ट्रेन टिकट की कीमतों में कोई चेंज नई होगा दुरी अगर 500 किलोमीटर से ज़्यादा होगी तो प्रति किलोमीटर आधा पैसा देना होगा।
पैन कार्ड के लिए आधार कार्ड अनिवार्य –
आज के समय में कोई भी फाइनेंशली काम हो तो पैन कार्ड की जरूरत होती ही है 1 जुलाई से लागू हो रहा चौथ बदलाव इसी से जुड़ा है। नए पाएं कार्ड के लिए अप्लाई करने वालो के के लिए आधार कार्ड औथेंटिकेशन अनिवार्य किया जा रहा हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अनुसार आधार सत्यापन के बिना पाएं कार्ड अब अप्लाई नहीं किया जा सकेगा इससे पहले इसके कोई भी वैध पहचान पात्र और बर्थ सर्टिफैक्ट से ही काम चल जाता था।
दिल्ली में इन वाहनों को नो फ्यूल –
जुलाई महीने के पहले दिन से लागू हो रहे हैं बदलाव में पांचवा राजस्थानी दिल्ली में वाहन चालकों के लिए क्योंकि अब अपनी लाइफ खत्म कर चुके वाहनों को किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल नहीं मिल पाएगा। कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के आदेश के अनुसार अब दिल्ली में 10 साल से ज्यादा पुराना डीजल वाहनों और 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहनों को पैट्रोल पंप्स पर फ्यूल लेने की परमिशन नहीं होगी।
यूपीआई चार्ज बैंक नियम –
नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया एंड पीसीआई ने हाल ही में प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से यूपीआई चार्ज बैंक नियमों में बदलाव की घोषणा। कि वर्तमान सिस्टम के अनुसार जब चार्ज बैंक रिक्वेस्ट को अस्वीकार कर दिया जाता है तो अधिकांश कई क्लेम के कारण यहां तक के वैध मामलों में भी बैंक को यूपीआई संदर्भ शिकायत सिस्टम के जरिए मामले को वाइट लिस्ट में डालने के लिए एनपीसीआई से संपर्क करना आवश्यक होता हैं।