रीडर टाइम्स डेस्क
दिलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस हानिया आमिर कि जोड़ी ने ”सरदार जी 3” में तहलका मचा दिया लेकिन इस फ़्रांस – बॉर्डर कोलैबोरेशन पर इण्डिया में बवाल मच गया हैं। ने फिल्म प्रोड्यूसर्स को लेटर भेज कर दिलजीत को ”बॉर्डर 2” से हटाने कि मांग कि हैं और टी सिरिज्स को ”बॉर्डर-2” के भूषण कुमार ने भी दिलजीत पर बैन लगा दिया हैं …

फिल्म बॉर्डर 2 पर बवाल मचा हुआ दिलजीत दोसांझ कि कास्टिंग पर ( द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इण्डिया सिने एम्प्लाइज ने फिल्म के प्रोड्यूसर्स को लेटर भेजा था। इसमें उन्होंने डिमांड कि थी कि दिलजीत दोसांझ कि फिल्म से हटा दिया जाए उनके हिस्से के सीन्स किसी और एक्टर को हायर करके फिर से शूट किये जाए।
दरअसल , ये पूरा मामला दिलजीत के पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ सरदार जी 3 में काम करने के बाद से शुरू हुआ हैं फिल्म कि सीरीज को इण्डिया में रोका गया हैं रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा था कि भूषण कुमार ,दिलजीत को बॉर्डर 2 से ड्राप कर देंगे।
FWICE के लीटर का बयान –
FWICE लीडर बीएन तिवारी के मुताबिक़ इस मामले पर कुछ अपडेट्स दिए हैं उन्होंने कहा – हम कई बार भूषण कुमार से मिल चुके हैं उन्होंने बताया कि फिल्म शूट लगभग पूरा हो चूका हैं छोटा सा पोर्शन बचा हैं जिसमे गाने की शूटिंग बची हैं और उन्होंने ये भी कहा की इस समय पर अगर दिलजीत को हटाए हैं तो प्रोडक्शन को काफी नुक्सान होगा इसलिए हम लोगो ने भी सोचा की बात वो सही कह रहे हैं हम लोग ने बॉर्डर २ से बैन हटा दिया हैं।
बीएन तिवारी ने कहा –
हम लोग नहीं चाहते की एक व्यक्ति की वजह से पूरी टीम को नुक्सान झेलना पड़े फिल्म में सनी देओल हैं ,वरुण धवन और अहान शेट्टी भी हैं उन लोगो को हम पूरा एपोर्ट करते हैं उनका फिल्म में एक बड़ा किरदार हैं इसलिए हम लोगो ने सोचा कि बैन हटा देते हैं आइल आलावा फिल्म में कोई पाकिस्तानी एक्टर कि नहीं हैं फिल्म हमारी आर्मी और नेशनं मुद्दे पर बनी हैं इसलिए हम लोग ने भूषण कुमार को रिक्वेस्ट को माना हैं और टीम को दिलजीत के साथ काम करने को हामी भरी हैं।