रीडर टाइम्स डेस्क
हरियाणा के गुरुग्राम में 25 साल की जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उसके ही पिता ने गोली मार का हत्या कर दी। परिजन के मुताबिक पिता ने टेनिस अकादमी खोलने के लिए सवा करोड रुपए दिए थे एक महीने बाद ही उन्होंने एकेडमी बंद करने के लिए बेटी पर….

गुरुग्राम के सुशांत गोल लोक में हरियाणा की एक बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मार का हत्या कर दी गई वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि राधिका के पिता नहीं अंजाम दिया। पहले टेनिस खिलाड़ी और फिर कोच के तौर पर अपनी पहचान बना रही 25 साल की राधिका उस वक्त किचन में खाना बना रही थी। जब पिता दीपक यादव ने पीछे से आकर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
गुरुग्राम के सेक्टर 57 में उस दिन परिवार के लिए खुशी का मौका था राधिका सुबह से ही माँ की तबीयत का ख्याल रखते हुए किचन में उनके जन्मदिन की तैयारी कर रही थी लेकिन दोपहर होते-होते सब कुछ बदल गया। जब पिता दीपक ने अपनी लाइसेंस से रिवॉल्वर से अपनी ही बेटी को तीन गोलियां मार कर मौत के नींद सुला दिया।
25 वर्षीय राधिका यादव ने केवल गुरुग्राम बल्कि हरियाणा की जानी-मानी टेनिस खिलाड़ी थी। उसने टेस्ट लेवल पर कई बार जीत हासिल की थी और अपने पिता के सहयोग से ही सेक्टर 57 में एक टेनिस अकादमी में खेलना शुरू किया था। खेल से जुड़ी उसकी सफलता सोशल मीडिया पर झलकती थी वह एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंस बनना चाहती थी राधिका के करीबियों के मुताबिक चोट लगने की वजह से उसने प्रोफेशनल टेनिस से ब्रेक लिया था और फिर एकेडमी खोलकर अपने जैसे बच्चों को प्रशिक्षित करने लगी। मगर यह सब कुछ उसके पिता दीपक यादव को धीरे-धीरे ना गवार गुजरने लगा।
क्या था कत्ल की असली कारण ?
दीपक ने कहां की लोग उसे ताना देते थे कि वह बेटे की कमाई पर पल रहा है राधिका की सोशल मीडिया गतिविधियों और इन्फ्लुएंसर बनने की चाहत ने भी पिता की सोच पर असर डाला सूत्रों का दावा है कि दीपक को राधिका का रील बनाना इंस्टा पर एक्टिव रहना और फेम की चाह पसंद नहीं थी वह इन सबको घर की मर्यादा के खिलाफ मानता था।
कैसे हुई वारदात –
10 जुलाई की सुबह लगभग 10:30 बजे राधिका किचन में नाश्ता तैयार कर रही थी माँ मंजू यादव कमरे में आराम कर रही थी दीपक घर पर मौजूद मंजू और राधिका के अलावा कोई नहीं था। बेटा बाहर प्रॉपर्टी डीलिंग के काम से गया हुआ था। इसी बीच दीपक अपने कमरे से बाहर आया और किचन में मौजूद राधिका पर लाइसेंसी रिवाल्वर से एक के बाद एक तीन गोलियां दाग दी। राधिका वही खून से लतपथ गिरी आवाज सुनकर दीपक का भाई और उसका बेटा ऊपर की मंजिल से दौड़े राधिका किचन में बेसुध पड़ी थी और रिवाल्वर डाइनिंग टेबल पर रखी हुई थी। जिसमें सिर्फ एक जिंदा कारतूस बचा था।
मर्डर केस दर्ज ,रिवाल्वर जब्त –
पुलिस ने दीपक यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया हत्या का मामला दर्ज किया गया हत्या में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी रिवाल्वर जब्त कर ली गई है दीपक के भाई की तहरीर पर केस दर्ज हुआ पुलिस अब रिवाल्वर के लाइसेंस राधिका की सोशल मीडिया एक्टिविटी और अकादमी के संचालन से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच कर रही है।