अनिल अंबानी के कई ठिकानों पर ईडी की रेड

रीडर टाइम्स डेस्क
कारोबारी अनिल अंबानी की आवास पर ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की टीम में छापा मारा खबर है कि गुरुवार को केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम उनसे जुड़े कई ठिकानों पर रेड के लिए पहुंची हालांकि इसे लेकर अधिकारी तौर पर कुछ नहीं कहा गया

प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने गुरुवार को मुंबई में उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनियों से जुड़े कई स्थानों पर छापेमारी की यह छापेमारी भारतीय स्टेट बैंक ,एसबीआई द्वारा रिलायंस कम्यूनिकेशंस और इसके प्रमोटर निदेशक अनिल दी अंबानी को धोखाधड़ी के रूप में वर्गीकृत किया जाने के कुछ ही दिनों बाद की गई है।

हालांकि अनिल अंबानी के निजी आवास पर तलाशी अभियान नहीं चलाया गया लेकिन दिल्ली और मुंबई से आई ईडी की टीमों ने उनके समूह की कुछ कंपनियों से जुड़े परिसरों का दौरा किया यहां जांच रिलायंस अनिल अंबानी समूह कंपनियों की ओर से कथित धन शोधन से संबंधित है

खबर है कि ईडी ने रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप के खिलाफ जांच के तहत कार्रवाई की है पीएमएलए के तहत करीब 35 ठिकानों और 50 कंपनियों की जांच चल रही है साथ ही 25 से ज्यादा लोग भी ईडी के रडार पर है हालांकि इस दौरान जांच में उनका घर शामिल नहीं है दिल्ली और मुंबई की ईडी टीम उनके ग्रुप की कंपनियों के परिसर पहुंची है।

क्यों हुई रेड –
खबर है कि ईडी ने अनिल अंबानी समूह की कंपनियों और यस बैंक के खिलाफ 300 करोड रुपए से अधिक किस घोटाले के मामले में छापे मारे हैं एसबीआई की तरफ से दर्ज दो एफआईआर और नेशनल हाउसिंग बैंक ,सेबी ,एनएफआरए और बैंक ऑफ़ बड़ोदा समेत कई वित्तीय स्थान से मिले इनपुट के आधार पर कार्रवाई की है और ईडी का दावा है कि सार्वजनिक धन की हेरा फेरी के सबूत मिले हैं साथ ही जांच में पता चला कि इस प्रिया इस प्रक्रिया के दौरान बैंक शेरहोल्डर्स निवेश समेत कइयों को गुमराह किया गया था।