कोटेदार की शिकायत मुख्यमंत्री से
Jun 02, 2018
रिपोर्ट : राजकुमार वर्मा,रीडर टाइम्स
बाराबंकी : हैदरगड़ विकास खण्ड सिध्दौर ग्राम सभा जरगावाँ कोटेदार कुरैशा बानो ने उपभोक्ताओ को दिसम्बर 2017 से अप्रैल 2018 तक का खाद्यान नही दिया है . प्रार्थिनी मीनू देवी ,मायादेवी ने कोटेदार के ऊपर शपथपत्र देकर आरोप लगाया है कि हमे खाद्यान नही मिल रहा है . कल प्रार्थीगण जिलापूर्ति अधिकारी कार्यालय आए थे . जहाँ पर उन्होने संतोष विक्रम शाही से कोटेदार की शिकायत की . जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है.