मुकद्दस रमजान में इबादत के दौर के साथ सामूहिक अफ्तार के आयोजन बढ़े

रिपोर्ट : नफीस अहमद ,रीडर टाइम्स

roja iftaar
बिलग्राम। मुकद्दस रमजान में रोजेदारों के सामूहिक आयोजनों से महफिले आवाज हो रही है . उधर मस्जिदों में चल रही तरावीह की नमाज में कुरान मुकम्मल होने पर दुआओं का मुकद्दस रमजान के आखरी अशरे में इबादत के साथ- साथ सामूहिक तौर पर सामूहिक तौर रोजा अफ्तार का आयोजन कराने का सिलसिला तेज है .

रविवार  को  मोहल्ला सुल्हाडा पर प्रधान अध्यापक  खलील वारिस के आवास पर सामूहिक रोजा अफ्तार का आयोजन हुआ . जिसमें अकील अहमद मोहम्मद, शजर हनीफ अहमद , हुसैन अहमद समेत बड़ी संख्या में लोगो ने मौजूद रहकर रोजा अफ्तार किया . सोमवार को बड़ी मस्जिद में सईद के संयोजन में  रोजा अफ्तार हुआ .

जिसमें रोजेदारों ने शिरकत की . इसके साथ ईद नजदीक देखते हुए बाजारों में खरीदारी की रौनक बढ़ी है . बच्चों में ईद की खरीदारी का विशेष उत्साह देखा जा रहा है. कपड़े, चप्पल , जूते व अन्य सामान की दुकानों पर खासी भीड़ है. मस्जिदों से उलेमा जकात देने के लिए प्रेरित कर अपने माल की जकात निकालने के बयान कर रहे हैं . हाफिज मोहम्मद अहमद ने बताया कि रमजान के महीने में जकात देना अफजल होता है .