रात्रिकालीन चौपाल में राशन कार्डों के लिए उमड़े लोग

रिपोर्ट: बी जी मिश्र , रीडर टाइम्स

rashan card

 हरदोई : पूर्ति विभाग के प्रतिनिधि को भी चौपाल में शामिल होना था । परंतु उनका कोई प्रतिनिधि चौपाल में नहीं पहुंचा । जिसके कारण  राशन कार्ड की आय समस्याओं का समाधान नहीं हो सका। अलबत्ता ईओ ने  समस्याओं को पूर्ति विभाग को भेजने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने रात्रि चौपाल के निर्धारित कार्यक्रम में नगर के मोहल्ला काजीपुरा में 5 जून के रात्रि चौपाल के निर्देश दिये गए थे।  जिसमें नोडल अधिकारी ई ओ मीनू सिंह को बनाया गया था ।

भाजपा के  प्रदीप जयसवाल , नगर पालिका अध्यक्ष हबीब अहमद समेत पुलिस राजस्व , आंगनबाड़ी समेत विभागों की उपस्थित में काजीपुरा मोहल्ला के दो दर्जन से अधिक लोगों ने जिनमें मुन्नी , फूलमति , रहीम बक्श , अब्दुल , वहीद , आफताब , रामआसरे समेत 22मोहल्ला वासियों ने पात्र गृहस्थी राशन कांडों को न बनाए जाँए को लेकर समस्याएं बताई , जिनके निदान का आश्वासन यहां उपस्थित लोगों ने दिया । इसके अलावा साफ सफाई शौचालय के बाबत भी चौपाल में चर्चा हुई । इस दौरान डा कपिल देव त्रिपाठी , उप निरीक्षक जे पी सिंह भी मौजूद रहे ।