ग्राम स्वरोजगार अभियान के तहत विधायक ने रात्रि चौपाल में गिनाई सरकार की योजनाएं 

रिपोर्ट : बी.जी.मिश्र ,रीडर टाइम्स

gram swarajgaar

सवायजपुर / हरदोई। ग्राम स्वरोजगार अभियान के तहत क्षेत्रीय विधायक  माधबेन्द्र प्रताप सिंह ‘रानू’  ने चौंसार मण्ड़ल में रात्रि चौपाल लगाकर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास, अटल सुरक्षा, जनधन योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना सहित अन्य तमाम कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत चर्चा की । साथ ही कई विगीय अधिकारियों की मौजूदगी में क्षेत्रीय लोगों की जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया ।

ratri chaupaal

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  नोड़ल अधिकारी ए.के.त्रिपाठी  (आधीशासी अभियन्ता जल निगम) विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी , मण्ड़ल अध्यक्ष जगन्नाथ राजपूत , सेक्टर प्रभारी हरिनाम सिंह, प्रधान अनिल राजपूत , ज्ञानेन्द्र सिंह , आशीष पाण्डेय , सोनू चौहान , गिरिजा शंकर त्रिपाठी , सहित कई प्रमुख गणमान्यजन उपस्थित रहे।