भारत में होगी लॉन्च, KTM 390 अडवेंचर मोटरसाइकल की भारत में कन्फर्म हुई लॉन्चिंग

KTM-1290-SUPER-ADVENTURE-S_Action

स्पोर्ट बाइक का शौक रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है | आॅस्ट्रियन बाइकमेकर केटीएम ने फाइनली यह कंफर्म कर दिया है कि वह अपनी बहुप्रतीक्षित 390 अडवेंचर मोटरसाइकल को भारत में लॉन्च करेगी। इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि 2019 में इसे किस तारीख को लॉन्च किया जाएगा। होंडा की इन गाड़ियों पर बंपर ऑफर्स, 1.50 लाख तक छूट है |

 

स्पोर्ट बाइक का शौक रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है, ऑस्ट्रियन बाइकमेकर कंपनी केटीएम ने अपनी बहुप्रतीक्षित 390 अडवेंचर मोटरसाइकल को भारत में लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है, केटीएम इस बाइक को अगले साल लॉन्च करने जा रही है |

 

हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इसकी लॉन्चिंग तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, यह नहीं बताया गया है कि कंपनी इस बाइक को साल 2019 में किस तरीख को लॉन्च करने वाली है, कंपनी इस बाइक की कीमत 2.5 से 3.0 लाख रुपये के बीच रख सकती है, इसके साथ ही कंपनी एंट्री लेवल अडवेंचर टुअरर को देशभर में 430 केटीएम डीलरशिप्स पर बेचने की शुरुआत कर सकती है |

maxresdefault (2)

केटीएम की 390 अडवेंचर बाइक को भारत में बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया के G 310 R और G 310 GS बाइक्स सीधी टक्कर मिलेगी, बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया ने हाल ही में अपनी इन बाइक्स की लॉन्चिग की है, G 310 R और G 310 GS की बुकिंग शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि इसको देखते हुए ही केटीएम ने अपनी बहुप्रतीक्षित 390 अडवेंचर मोटरसाइकल को भारत में लॉन्च करने का ऐलान किया है |

केटीएम की आने वाली नई 390 अडवेंचर बाइक का लुक कंपनी की फ्लैगशिप 1290 सुपर अडवेंचर मोटरसाइकल से लिया गया है. यह बाइक स्पोर्ट सेंगमेंट के तहत तैयार की गई है, इसमें एक सिलिंडर का लिक्विड कूल्ड 373 सीसी का इंजन लगाया गया है |

 

बता दें कि ये ही इंजन केटीएम 390 ड्यूक और आरसी 390 मॉडल्स में भी दिया गया है, इस बाइक में लंबी दूरी की यात्रा करने वालों का भी ध्यान रखा गया है. बाइक में लंबी दूरी का सफर तय करने वाले सस्पेंशन और कम्फर्टबल सीटिंग पोजिशन हैं, इसके साथ ही बड़े पहिए, प्लश सीट, पेनिअर माउंट्स, हाई इंटेंसिटी हेडलैम्प, विंडस्क्रीन, ड्यूल फ्रंट डिस्क ब्रेक्स और एबीएस होंगे |