भाजपा विधायक जनसहयोग टोल फ्री नंबर पर हर आमजन अपनी हर समस्या पहुंचाए

रिपोर्ट : बी.जी. मिश्र ,रीडर टाइम्स  

toll free

सवायजपुर/हरदोई। भाजपा आम लोगो की समस्या को समझती है और विकास के अपने संकल्प को पूर्ण करने के लिए सतत प्रयासरत है। भाजपा विधायक जन सहयोग अभियान के टोल फ्री नम्बर के माध्यम से अब जनता अपनी हर समस्या को विधायक तक पहुँचाकर सरलता से उसका समाधान पा सकती है। उक्त उद्गार भाजपा जिलाध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण शास्त्री ने सवायजपुर में भाजपा विधायक जन सहयोग कार्यालय के उद्घटान के दौरान व्यक्त की। सवायजपुर विधायक श्री माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने इस अवसर पर कहा कि क्षेत्र की जनता की हर समस्या का समाधान करवाना मेरी प्राथमिकता है।

सवायजपुर विधानसभा एक दुर्गम और पिछड़ा हुआ क्षेत्र है। जहाँ सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य,कृषि आदि की समस्याओं का अंबार था। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास करके विकास को गति प्रदान की है। इसके बाबजूद लोगो को कार्यालय तक आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अब क्षेत्र के लोगो को कार्यालय आने की जरूरत नही पड़ेगी। वो जब चाहे जहां से चाहे अपनी समस्या मुझ तक पहुंचा सकेंगे। विधायक जन सहयोग अभियान एक ऐसी पहल है जो लोगो की परेशानी को कम करेगी और भाजपा के सबका साथ सबका विकास के संकल्प को पूरा करेगा।

इस अवसर पर टोल फ्री नम्बर 8401400400 पर काल करके और बीप की आवाज के बाद सवायजपुर विधानसभा के क्रमांक 154 को डायल करके श्री शास्त्री जी ने इसकी विधिवत शुरुआत की। इस अवसर पर अवध प्रान्त आईटी टीम के अखिल श्रीवास्तव, अभिनव, विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी, कार्यालय प्रमुख दीपांशु सिंह, विनीत द्विवेदी, बृजेश भदौरिया समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

मतदाता पुननिरिक्षण अभियान के तहत आयोजित बूथ अध्यक्ष ,मतदाता प्रमुख व मण्डल अध्यक्ष बैठक में जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री, जिला मतदाता प्रमुख राजेश अग्निहोत्री,विधानसभा मतदाता प्रमुख अजय पाठक, जिला महामंत्री रामचन्द्र राजपूत,मण्डल अध्यक्ष भरखनी रामू अग्निहोत्री, मण्डल अध्यक्ष सवायजपुर मदनपाल सिंह, मण्डल अध्यक्ष हरपालपुर अभिराम सिंह, मण्डल अध्यक्ष चौसार जगन्नाथ राजपूत, मण्डल मतदाता प्रमुख भरखनी शिवम तिवारी, मण्डल मतदाता प्रमुख सवायजपुर राजबहादुर सिंह, मण्डल मतदाता प्रमुख हरपालपुर राकेश मिश्रा, मण्डल मतदाता प्रमुख चौसार अजय अवस्थी, प्रधान मलौथा आशीष पाण्डेय, पूर्व मण्डल अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा,समेत समस्त बूथों के बूथ अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी व बूथ मतदाता प्रमुख मौजूद रहे।