दलाल तो बदनाम पैसा तो विभाग खाता है

रिपोर्ट : देवेंद्र पाण्डेय ,रीडर टाइम्स

pariwahan karyalay final

बाराबंकी : बाराबंकी उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी  प्रशासन बाराबंकी ने बताया  सरकारी लर्निंग का रेट 350 रू. है व डीएल का 1000 रू है . लेकिन बाहर दलाल इन दोनो काम कराने के लिए 5000 रू. का ठेका लेते है . दलालो से पूछँने पर नाम न बताने की शर्त पर उन्होंने बताया कि हमारी रोजी-रोटी का सवाल है .

इस 5000 रू. की अवैध वसूली मे दलाल को मात्र 200 रू. मिलते है . वही विभाग ने कई जगह पोस्टर लगा रखे है कि अभ्यार्थी अपना स्वंय काम कराये . कई अभ्यार्थीओ की भी शिकायत है कि उन्होने अपना कार्य स्वंय कराया . लेकिन उनके घर डाक के माध्यम से लर्निंग नही पहुँचता है . यहाँ पर विचारनीय बात यह है कि विभाग को आनलाइन करने से दलाली नही खत्म हो रही . ऐसे में क्यो ना दलालो को पंजीकृत एजेंट बना दिया जाए . जहाँ सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने का विचार कर रही है . वही परिवहन विभाग मे प्रतिदिन सैकड़ो दलाल देखे जाते हैं .