बिलग्राम सीएचसी में तार दे रहे मौत को दावत
Jun 25, 2018
रिपोर्ट : नफीस अहमद , रीडर टाइम्स

बिलग्राम: बिलग्राम सी एच सी में खंबे में खुले तार बिजली विभाग की लापरवाही बयां करते हुए खुले तार किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है . सीएचसी के मुख्य गेट के पास लगे खंबे में दो फुट ऊपर खुले तार से किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है . बिजली विभाग की लापरवाही से यह तार पिछले कई दिनों से खुले पड़े हैं . जिसका कोई पुरसाहाल नही. जब हमारे संवाददाता की नजर पड़ी तो इसकी जानकरी के लिए बिजली विभाग के जे.ए साहब से बात करनी चाही तो उनका फोन स्विच ऑफ था .