संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ 29 जून को रिलीज होने जा रही है. राजकुमार हिरानी ” संजू ” के निर्देशक है । फिल्म के एक संवाद पर महिला विरोधी होने का आरोप लगा है । रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत की गई है। सामाजिक कार्यकर्ता गौरव गुलाटी ने दोनों एक्टर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, फिल्म में रणबीर-अनुष्का ने एक सीन में सेक्स वर्करों के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है।
इसमें रणबीर ने संजय दत्त की भूमिका निभाई है। फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी ने मुंबई में फिल्म संजू के ट्रेलर लांच पर फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की भूमिका के बारे में बताते हुए कहा कि वह फिल्म में उनकी और अभिजात जोशी की भूमिका निभा रही हैं l अनुष्का एक बायॉग्रफर हैं जो लंदन में रहती हैं, वह भारत आई हुई हैं।







